Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

‘रूस पर EU के प्रतिबंधों का कर रहे हैं आकलन, सभी गाइडलाइंस का होगा पालन’, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने जारी किया स्टेटमेंट

Desk. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने यूरोपियन यूनियन (EU), यूनाइटेड किंगडम (UK) और यूनाइटेड स्टेट्स (US) द्वारा रूस से कच्चे तेल (Russian Crude Oil) के इंपोर्ट और रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर लगाए गए नए प्रतिबंधों पर प्रतिक्रिया दी है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि रिलायंस इन प्रतिबंधों के असर और नई कंप्लायंस जरूरतों का आकलन कर रही है और EU के दिशानिर्देशों का पालन करेगी।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के प्रवक्ता का बयान “हमने यूरोपियन यूनियन, यूनाइटेड किंगडम और यूनाइटेड स्टेट्स द्वारा रूस से कच्चे तेल के इंपोर्ट और यूरोप में रिफाइंड प्रोडक्ट्स के एक्सपोर्ट पर हाल ही में...

चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का शानदार आगाज, सीएम हेमंत सोरेन बोले- ‘झारखंड के लिए गर्व की बात’

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम मोरहाबादी में आयोजित चौथी सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 का विधिवत आगाज किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि लम्बे समय के बाद चतुर्थ सैफ सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप-2025 के आयोजन की मेजबानी का अवसर झारखंड प्रदेश को मिला है, यह हमारे राज्य के लिए गर्व और सम्मान की बात है। इस आयोजन में दक्षिण एशिया के विभिन्न देशों (भारत, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल एवं श्रीलंका) के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इस चैंपियनशिप के सफल आयोजन से राज्य का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और अधिक प्रतिष्ठित होगा।अंतरराष्ट्रीय...

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी – नीतीश से पूछा सवाल

इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने वैशाली की सभा में उमड़ी भीड़ के बहाने मोदी - नीतीश से पूछा सवाल पटना :  इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री मोदी जी को संबोधित करते हुये लिखा है देख लीजिए बिहार के युवा सड़कों पर निकल पड़े है। यह दृश्य अभी शाम में वैशाली जिले का है।तेजस्वी आगे लिखा है बिहारी युवाओं को आपकी बीते 20 सालों की घिसी-पिट्टी और बासी बातें नहीं सुननी। मेरे बिहार के युवाओं को आगामी 20 वर्षों का हमारा विज़न सुनना है क्योंकि हमने मिलकर नया बिहार बनाना...

केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जमशेदपुर की परिवर्तन महारैली में बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को गिनाया

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

जमशेदपुर: जमशेदपुर के गोपाल मैदान में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की परिवर्तन महारैली को केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने संबोधित किया। भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति पर उन्होंने आभार जताया और आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की। अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि बारिश की परवाह किए बिना लोग इस मैदान में उपस्थित हुए हैं, जो उनकी मोदी सरकार और बीजेपी के प्रति विश्वास को दर्शाता है।

मंत्री ने राज्य की मौजूदा सरकार, गठबंधन की सरकार, को निशाने पर लिया और आरोप लगाया कि यह सरकार महिलाओं और युवाओं के साथ अन्याय कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय की गई घोषणाओं के विपरीत, राज्य सरकार ने अब तक किसी भी वादे को पूरा नहीं किया है।

उन्होंने आगे बताया कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम), कांग्रेस और राजद की सरकार ने राज्य की स्थिति को बदनाम किया है और महिलाओं को सम्मान देने में नाकाम रही है। मंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व में विकास के कई कदम उठाए गए हैं, जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत, जो आदरणीय रघुवर दास के समय के विकास कार्यों को भी दर्शाते हैं।

अन्नपूर्णा देवी ने रैली में उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे विधानसभा चुनाव के समय बीजेपी को वोट दें और गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकें। उन्होंने लोगों से यह भी अपेक्षा की कि वे गांव-गांव जाकर बीजेपी की योजनाओं की जानकारी फैलाएं और मोदी सरकार के संकल्प को सिद्ध करें।

रैली के अंत में, मंत्री ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को मंच पर आमंत्रित किया और उनका स्वागत किया।

4o mini

Related Posts

Jamshedpur: हथियार के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, जानिए किस गिरोह से...

Jamshedpur: गोविंदपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी अपराधी कुख्यात सौरभ...

Jamshedpur: कुख्यात अपराधी रिंकू सेठ उर्फ सौरभ शर्मा जयपुर से गिरफ्तार,...

Jamshedpur: शहर में दहशत फैलाने वाले कुख्यात अपराधी सौरभ शर्मा उर्फ रिंकू सेठ को पुलिस ने राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार कर लिया है।...

जमशेदपुर की ट्रेजरी अफसर पुष्पलता के खिलाफ वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर...

झारखंड में राज्य कर सहायक आयुक्त पुष्पलता द्वारा विभागीय आदेशों की अवहेलना पर वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कार्रवाई का आदेश दिया।जमशेदपुर: जमशेदपुर में...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel