Dhanbad : भारी बारिश से भू-धंसान की चपेट में आए कई घर, लोगों में दहशत का माहौल…

Dhanbad : पिछले लगभग दो तीन दिनों से लगातार हुई बारिश के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। निरसा प्रखंड अंतर्गत पिठाक्यारी पंचायत के पांडेय टोला निवासी विश्वजीत पांडेय उर्फ़ बिशू पांडेय का घर भू धंसान की चपेट में आता जा रहा है। हर साल बारिश के मौसम में यह दायरा बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों के बीच काफी भय का माहौल व्यापत है

जिस कारण गृहस्वामी विशु पांडेय एवं आसपास के ग्रामीणों के बीच काफी भय का माहौल व्यापत है। मिली जानकारी अनुसार जहां पर घर का हिस्सा जमींदोज हो रहा है वहां पर पूर्व में इसीएल की इंकलाइन चली थी अभी वह इंकलाइन बंद है लेकिन इसीएल की तरफ से ठीक से भराई नहीं करवाई गई।

ये भी पढ़ें- Dhanbad SSLNT महिला कॉलेज में छात्रों को फेल करने के बाद हंगामा, छात्रों ने HOD कार्यालय को घेरा और… 

जिस कारण भू धंसान हो रहा है और जिस कारण घर का हिस्सा जमींदोज होते जा रहा है। इसी मामले को लेकर बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया गया। आयोजित बैठक में पूर्व विधायक अरुप चटर्जी, जिप सदस्य दिपाली रुहीदास, निरसा प्रखंड विकास पदाधिकारी इंद्रलाल ओहदर, प्रखंड प्रमुख आशा दास एवं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img