Ranchi : टेंडर कमीशन मामले (Tender Commission Case) में पूर्व मंत्री आलमगीर आलम की जमानत याचिका पर आज हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। पीएमएलए कोर्ट से जमानत अर्जी खारिज होने के बाद आलमगीर आलम ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज ICAR के शताब्दी समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर होंगी शामिल
Tender Commission Case : 15 मई को गिरफ्तार हुए थे आलमगीर आलम
बता दें कि 15 मई को टेंडर कमीशन मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार किया था। आलमगीर आलम को टेंडर कमीशन मामले में छापेमारी के बाद ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनपर उनपर टेंडर के बदले कमीशन के रूप में पैसे लेने का आरोप लगा था। मामले में ईडी ने पूर्व मंत्री के नौकर और पीएस के आवास से छापेमारी करते हुए 37.5 करोड़ रुपए बरामद किया था। जिसके बाद आमलगीर आलम को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था।
रांची से नीरज आर्या की रिपोर्ट—-
Highlights