Wednesday, July 30, 2025

Related Posts

नवादा घटना पर प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा ऐलान, कहा- दलितों का घर बनाएगी कांग्रेस

पटना : नवादा अग्निकांड को लेकर बिहार कांग्रेस की तरफ से आज पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया गया। नवादा घटना पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद अखिलेश प्रसाद सिंह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि दलितों का घर कांग्रेस बनाएगी। सत्ता में बैठे लोगों से हम पूछना चाहते हैं इस तरीके की घटना घटी तो किसकी जवाबदेही कौन होगा। महज छोटे जमीन को लेकर जिनके घर जलाया गया। उनके पास भी पेपर है और जिनका घर जलाया गया उनके पास भी पेपर है। जबतक फैसला नहीं हो जाता इस तरह की घटना नहीं होना चाहिए थी।

कांग्रेस के नेता नवादा से लौटने के बाद कहा है। अखिलेश प्रसाद सिंह ने घोषणा की है कि अगर सरकार सात दिनों के अंदर इनका घर नहीं बनवाती है तो कांग्रेस पार्टी अपने खर्चे से उनका घर बनवाएगी। केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का जो बयान आया या फिर भाजपा के नेताओं का बयान आ रहा है। वहीं लोग सरकार में है। कोई भारत सरकार में है तो कोई राज्य सरकार में मंत्री है। किसी को वहां जाने की फुर्सत नहीं है, हमने प्रशासन से अनुरोध किया है कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझाइए। वरना हमलोग सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर के माध्यम से जो हम लोगों को चूना लगाया जा रहा है, सरकार को गंभीरता से लेनी चाहिए। हर जिले में हत्या और छिनतई हो रही है। पटना जैसे शहर में चेन छीना जा रहा है,। लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से बिहार में फेल हो गया है। राहुल गांधी नेता विपक्ष हैं। कई राज्यों उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही राहुल गांधी की जुबान काटने की घमकी मिल रही है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार के मंत्री लगातार बयान दे रहे हैं।

यह भी देखें :

उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी प्रधानमंत्री से कम नेता विपक्ष का स्थान नहीं होता। तकलीफ इस बात की है कि ये शर्मनाक है की इस देश का प्रधानमंत्री और उनके पार्टी के तरफ से एक शब्द नहीं बोला जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोगों को कहना चाहता हूं इन धमकियों से आप लोग डरते होंगे, हम इसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे। केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर अभी-अभी नया है,असलियत को गलत शब्दों में रख दिया। पूरी बीजेपी आतंकित हो चुकी है। राहुल गांधी के भाषण से आतंकित हो चुकी है।

यह भी पढ़े : नवादा अग्निकांड : SP ने लिया बड़ा एक्शन, मुफस्सिल थाना के SHO को किया लाइन हाजिर

महीप राज की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe