फर्जी ओबीसी सर्टिफिकेट बनवा कर Patna AIIMS Director के बेटे ने लिया एडमिशन, अब जांच शुरू

Patna AIIMS Director

पटना: पटना एम्स के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ डॉ गोपाल कृष्ण पॉल अब मुश्किलों में पड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके बेटे का ओबीसी सर्टिफिकेट की जांच शुरू कर दी गई। बताया जा रहा है कि उनके बेटे ने गलत तरीके से ओबीसी सर्टिफिकेट लगा कर आरक्षण का लाभ लिया है। ओबीसी आरक्षण के मामले में मंत्रालय के नियमानुसार राज्य सेवाओं के ग्रुप 1 के अधिकारी क्रीमी लेयर में माने जाते हैं फिर भी उनके बेटे को गैर कृमि लेयर का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया। इतना ही नहीं जाति प्रमाणपत्र आवेदक के मूल आवास स्थान से निर्गत किया जाता है।

डॉ पॉल ओड़िशा से हैं फिर भी उनके एम्स के आवासीय पते पर ओबीसी सर्टिफिकेट जारी किया गया है। मामले की जांच के लिए पटना के डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है जिसमें कल्याण अधिकारी और जिला लेखा अधिकारी शामिल हैं। मामले की जानकारी देते हुए डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि उन्होंने 10 सितंबर को सर्टिफिकेट रद्द करने का अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा कि मामले की तुरंत जांच शुरू कर दी गई थी। बता दें कि डॉ गोपाल गृश्न पॉल के बेटे ऑरो पॉल के बेटे को पटना में दो ओबीसी प्रमाणपत्र जारी किया गया है। पहला प्रमाणपत्र 13 जनवरी को फुलवारीशरीफ के राजस्व अधिकारी और दूसरा 27 अप्रैल को दानापुर के राजस्व अधिकारी के द्वारा जारी किया गया है। बता दें कि पटना से जारी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर ऑरो पॉल ने गोरखपुर एम्स में माइक्रोबायोलॉजी में तीन वर्षीय स्नातकोत्तर एमडी पाठ्यक्रम में दाखिला लिया है। जबकि वे नॉन क्रीमी लेयर श्रेणी में आते हैं।

मामले में एम्स के निदेशक डॉ गोपाल कृष्ण पॉल ने बताया कि उनके बेटे ने 3 लाख रुपया जुर्माना भरने के बाद 3 सितंबर को पाठ्यक्रम से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा देने का कारण पाठ्यक्रम पसंद नहीं आना बताया है। इसके साथ ही उन्होंने ओबीसी सर्टिफिकेट पाने के लिए जानकारी छुपाने के आरोप को गलत बताते हुए जिम्मेवारी बिहार सरकार के कर्मियों पर डालते हुए कहा कि उन्होंने कोई जानकारी नहीं छुपाई। अगर गलत प्रमाणपत्र जारी हुआ है तो इसमें बिहार सरकार की गलती है। मामले में गोरखपुर एम्स के सर्जरी विभाग के एडिशनल प्रोफेसर और प्रमुख डॉ गौरव गुप्ता ने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar BJP ने सेवा पखवाड़ा के तहत लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Patna AIIMS Director Patna AIIMS Director Patna AIIMS Director Patna AIIMS Director Patna AIIMS Director

Patna AIIMS Director

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img