Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

BRA Bihar University के सीनेट सदस्यों का चुनाव संपन्न, 12 वर्ष के बाद…

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में 12 वर्षों के बाद सीनेट के 15 सदस्यों के पद पर सोमवार को मतदान कराया गया। चुनाव राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के निर्देश पर कराई गई है। मतदान के लिए राज्य के 14 जिलों में 19 मतदान केंद्र बनाये गए थे जहां मतदान कराया गया। इसके लिए रविवार को ही आवशयक तैयारियां कर ली गई थी।

रविवार को सुबह ही विश्वविद्यालय की कुलसचिव सह चुनाव की रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अपराजिता कृष्णा ने पोलिंग पार्टियों को कंट्रोल रूम से रवाना कर दिया था। मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलाें में सुबह 10.30 से दोपहर 2.30 और दूर के जिलाें में सुबह 9 से दोपहर एक बजे तक मतदान कराया गया। विश्वविद्यालय मुख्यालय से सभी जिलों में हो रहे मतदान की मॉनिटरिंग की जा रही थी जिसके लिए पुराने अतिथि गृह में कंट्रोल रूम बनाया गया था।

12 वर्षों बाद हुआ चुनाव

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में सीनेट के सदस्यों का चुनाव 12 वर्षों के बाद किया गया है। तीन श्रेणियों में शिक्षक प्रतिनिधियों के चयन को लेकर यह चुनाव कराया गया, जिसमें कुल 2067 शिक्षक वाेटर हैं। पीजी की श्रेणी में 3 पदों में से दो पर निर्विराेध निर्वाचन हो गया है, शेष एक सीट के लिए दो शिक्षक चुनावी मैदान में हैं। अंगीभूत काॅलेज से 9 और संबद्ध और टेक्निकल काॅलेजाें से 3 प्रतिनिधि के चयन को लेकर वाेट डाले गए।

कुलसचिव ने बताया

इस अवसर पर बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर की कुलसचिव सह रिटर्निंग ऑफिसर डॉ अपराजिता कृष्णा ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 12 वर्षों के बाद सीनेट सदस्य पद को लेकर 14 जिलों में 19 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ है। चुनाव को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। 25 सितंबर को मतगणना होगी। वही असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर डॉ कौशल किशोर चौधरी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सीनेट सदस्य पद पर निर्वाचित होने के बाद विश्वविद्यालय के विकास में निरंतर सहयोग मिलेगा।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos 

यह भी पढ़ें-    Araria में पुलिस टीम पर तीर से हमला, महिला दारोगा को लगा तीर

मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट

BRA Bihar University BRA Bihar University BRA Bihar University BRA Bihar University

BRA Bihar University BRA Bihar University

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...