Ranchi : झारखंड में बड़ा शराब घोटाला करने की तैयारी में है हेमंत सरकार-बाबूलाल का बड़ा आरोप…

Ranchi : बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया साइट पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि घोटालों, चोरी और धोखाधड़ी के लिए कुख्यात हेमंत सोरेन सरकार जाते-जाते एक बार फिर से बड़ा शराब घोटाला करने की तैयारी में है। इससे पहले भी मैंने राज्य में संभावित शराब घोटालों के बारे में चिंता व्यक्त की थी और मुख्यमंत्री जी को इसके बारे में लेकर चेताया भी था, लेकिन उन्होंने नैतिकता को पूरी तरह नजरअंदाज कर हेरा-फेरी का रास्ता अपनाया है।

ये भी पढ़ें- Breaking : JSSC-CGL पेपर लीक के बीच JSSC अध्यक्ष ने दिया बड़ा जवाब… 

Ranchi : कालाधन जुटाना चाह रही है हेमंत सरकार

वीाब min 1 22Scope News

आगे उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ज़्यादा से ज़्यादा धन कमाने की आदत से मजबूर हेमंत सोरेन लगातार तीसरी बार शराब नीति बदलकर चुनाव के लिये कालाधन जुटाना चाह रही है। आज मैं जनता के सामने फिर से यह बात सार्वजनिक कर रहा हूँ कि राज्य में तीसरी बार फिर से शराब घोटाले की साजिश रची जा रही है। पिछली बार के शराब घोटाले में छत्तीसगढ़ के शराब माफिया शामिल थे, जबकि इस बार के घोटाले में पंजाब और हरियाणा के शराब माफियाओं को लाने की योजना है।

आप को जानकर यह आश्चर्य होगा कि इस घोटाले की पटकथा भी बिरसा मुंडा जेल से लिखी जा रही है। इस बार के घोटाले का मुख्य मकसद ही यहीं है कि चुनाव के लिए भारी फंड जुटाना है और चुनाव के समय गांव-गांव में शराब बांटना है। जिस सरकार का कार्यकाल और केवल दो महीने बचा हुआ है वह अगले तीन साल के लिये शराब दुकान का ठेका परोक्ष रूप से पंजाब-हरियाणा वालों को सौंप कर मोटा काला धन वसूलने की फिराक में है।

चोर चोरी से जाये हेरा फेरी से न जाये

मैंने बीते 1 सितम्बर को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री जी को सुझाव दिया था कि गांव की गरीब आदिवासी महिलाएं, जो शराब बेचती हैं, उन्हें सरकारी शराब वितरण के माध्यम से जोड़ा जाए, लेकिन मुख्यमंत्री अपनी आदत से मजबूर हैं। आगे उन्होंने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा है कि सही ही कहा गया है कि चोर चोरी से जाये हेरा फेरी से न जाये।

ये भी पढ़ें- Giridih से अवैध माइका लदा इतने का माल पकड़ाया, वाहन जब्त… 

आगे उन्होंने कहा कि मैं झारखंड की जनता को यह यक़ीन दिलाता हूं कि इस बार भाजपा की सरकार आते ही इस प्रस्तावित शराब नीति को रद्द किया जायेगा और छत्तीसगढ़, पंजाब, हरियाणा से आये हुए शराब माफ़ियाओं एवं घोटाले में शामिल अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जायेगी।

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img