Ranchi : राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की सुरक्षा में लगे वाहनों को देर रात राज्य सरकार के द्वारा वापस लिए जाने का मुद्दा अब तूल पकड़ने लगा है। मामले को लेकर झारखंड की राजनीति गर्म हो गई। विपक्ष के नेता लगातार इसके लिए राज्य सरकार को घेर रहे हैं।
Ranchi : हेमंत सोरेन को हार का डर सताने लगा है
इसी बीच नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक चाचा से भतीजा डर गया है और हार का डर सामने देख इस तरह गाड़ियों को वापस लिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर चंपई सोरेन को कुछ भी होता है तो उसके लिए जिम्मेदार राज्य सरकार होगी। उन्होंने कहा कि एक आदिवासी पूर्व मुख्यमंत्री को प्रताड़ित किया जा रहा है, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री को गाड़ी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है।