Patna : बड़ी खबर राजधानी पटना से जहां चोरी के आरोप में लोगों ने पीट पीट कर दो लोगों की हत्या कर दी। घटना राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र के पॉलशन रोड की है। बताया जा रहा है कि एक ट्रांसफॉर्मर मरम्मत करने वाले दुकान में दो चोर घुस गए जिन्हे दुकानदार और दुकान के स्टाफ ने पकड़ लिया। लोगों ने उनकी पिटाई कर दी।
पिटाई में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मारपीट में घायल दोनों व्यक्ति को इलाज के लिए दानापुर अस्पताल ले जाया गया लेकिन दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में जुट गई। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुकान के मालिक समेत चार को गिरफ्तार कर लिया। दोनों मृतक की पहचान राकेश राय और रोहित साह के रूप में की गई।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में गरमा रही है जाति की सियासत, मांझी और लालू आमने सामने
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट

