Opposition सस्ती राजनीति का आदी हो गया है- दिलीप जायसवाल

पटना: बिहार में इन दिनों प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर हंगामा मचा हुआ है। विपक्ष राज्य सरकार पर लगातार हमलावर बना हुआ है। इस बीच राजद ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ 1 अक्टूबर से आंदोलन की घोषणा किया है। राजद के आंदोलन की घोषणा पर अब बिहार सरकार में राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल विपक्ष पर सस्ती राजनीति करने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा कि विपक्ष अब सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए सस्ती राजनीति करने लगा है। उन्हें इसकी आदत लग गई है। वे किसी भी बात को समझे बगैर बस बयानबाजी करते रहते हैं। वे तो अपनी सरकार आने पर 200 यूनिट बिजली फ्री देने की बात करते हैं फिर उन्हें मीटर की जरूरत ही क्यों पड़ेगी। अगर स्मार्ट मीटर लग रहा है तो लगने दीजिए, टंगा रहेगा।

इसके साथ ही दिलीप जायसवाल ने राज्यसभा सांसद एवं रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा की बिहार यात्रा को लेकर कहा कि सबको आजादी है। कोई भी यात्रा पर जा सकते हैं। अगर उपेंद्र कुशवाहा यात्रा कर रहे हैं तो उसमें दिक्कत क्या है, इससे एनडीए को ही फायदा होगा। उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के एक मजबूत स्तंभ हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    Bihar में गरमा रही है जाति की सियासत, मांझी और लालू आमने सामने

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

Opposition Opposition Opposition

Opposition

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img