Hazaribagh : JSSC CGL के अभ्यर्थियों से मिले हिमंता, उच्चस्तरीय जांच का दिया आश्वासन…

Hazaribagh : असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड के चुनाव सह प्रभारी हिमंता बिस्वा शर्मा आज हजारीबाग पहुंचे। हजारीबाग पहुंचकर हेमंता ने 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हजारीबाग में होने वाली सभा को लेकर सभा स्थल का दौरा किया। बता दें कि 2 अक्टूबर को बीजेपी के परिवर्तन यात्रा के समापन समारोह में पीएम मोदी शामिल होने के लिए हजारीबाग आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Loot : घात लगाए अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट लिए 5 लाख रुपए, ICICI बैंक से पैसे… 

Hazaribagh : अभ्यर्थियों ने हेमंता बिस्वा शर्मा से न्याय की लगाई गुहार

इस दौरान झारखंड सीजीएल के अभ्यर्थियों ने हेमंता बिस्वा शर्मा से मुलाकात की और परीक्षा में हुई गड़बड़ी को लेकर न्याय की गुहार लगाई। हेमंता बिस्वा शर्मा ने अभ्यर्थियों से सारी बातों को गंभीरता से सुना और इस मामले में उन्होंने राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि यह 10 लाख अभ्यर्थियों के जीवन का सवाल है सरकार को इस पर सोचना चाहिए।

ये भी पढ़ें- Ranchi : JSSC मामले पर पहली बार बोले सीएम हेमंत-मामले की वास्तविकता का कुछ अता पता नहीं, सब कालिख पोतने में लगे हैं…

मुख्यमंत्री हेमंता विश्व शर्मा से मिलने पहुंचे अभ्यार्थी जेएसएससी सीजीएल के परीक्षा में हुए कदाचार को लेकर उनसे बात कर रहे थे। इस दौरान अभ्यर्थियों ने विभाग एवं सरकार पर परीक्षा में धांधली का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों की बातें सुनने के बाद हेमंता ने कहा कि जल्द इस मामले को लेकर बीजेपी राज्यपाल से मुलाकात करेगी और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेगी।

हजारीबाग से शशांक शेखर की रिपोर्ट—

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img