नवादा: बीते दिनों नवादा के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंबाकोल में एक व्यक्ति के हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। हत्या शराब तस्करी में पैसे की लेन देन को लेकर अपराधियों ने कर शव को फेंक दिया था। मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीते 26 सितंबर को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के अंबाकोल जंगल में एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। शव बरामद होने की सूचना पर स्थानीय थाना की पुलिस समेत रजौली के एसडीपीओ मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
आसपास के लोगों से पूछताछ और परिजनों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। छानबीन के आधार पर पुलिस ने दो व्यक्ति को उसके घर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने पुलिस की पूछताछ में हत्या की बात स्वीकार कर ली और बताया कि शराब तस्करी में पैसे की लेन देन को लेकर उन्होंने हत्या कर शव को अंबाकोल जंगल में फेंक दिया था। दोनों गिरफ्तार अपराधी पर करीब आधा दर्जन से अभी अधिक मामला पहले से दर्ज है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- भारी मात्रा में कोडीन युक्त Cough Syrup के साथ तीन गिरफ्तार
नवादा से अनिल शर्मा की रिपोर्ट
Liquor Smuggling Liquor Smuggling Liquor Smuggling
Liquor Smuggling
Highlights

