गोपालगंज: देश भर में एक बार फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है और बारिश बिहार समेत पड़ोसी देश नेपाल में भी हो रही है। नेपाल में भारी बारिश का असर हमेशा ही बिहार में देखने को मिलता है और एक बार फिर बिहार में असर दिखना शुरू हो गया है। नेपाल में भारी बारिश के बाद एक बार फिर वाल्मीकिनगर बराज से एक बार फिर साढ़े चार लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।
नेपाल के पानी छोड़ने का असर अब बिहार में दिखना शुरू हो गया है। गोपालगंज में गंडक नदी में जलस्तर बढ़ना शुरू हो गया है। गंडक नदी में बढ़ते जलस्तर को देख जिलाधिकारी ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। डीएम के आदेश के बाद जिले सभी 6 प्रखंड कुचायकोट, मांझा, बरौली, सिधवलिया और बैकुंठपुर के तटबंध की निगरानी बढ़ा दी है।
सदर सीओ और बीडीओ भी तटबंधों की निगरानी में जुट गए हैं। इसके साथ ही प्रशासनिक स्तर पर तटबंध के अंदर बसे लोगों को गंडक नदी में जलस्तर बढ़ने को लेकर आगाह किया किया गया है और उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं निचले स्थान पर रह रहे लोगों को ऊंचे स्थान पर जाने के लिए भी कहा।
बैकुंठपुर तटबंध का जायजा लेने पहुंचे डीएम मकसूद आलम ने बताया कि गोपालगंज में अभी बाढ़ जैसे हालात नहीं हैं। वाल्मीकिनगर बराज से पानी छोड़ने के बाद करीब 24 घंटों में पानी गोपालगंज पहुंचता है। पानी पहुंचने से पहले ही हमलोग सतर्कता बरत रहे हैं और माइकिंग करवा कर लोगों को सतर्क कर रहे हैं। बाढ़ की स्थिति में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है ताकि लोग किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर संपर्क कर सकें।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- जेपी नड्डा ने पैरालंपिक विजेताओं से की मुलाकात, कहा- PM मोदी का कमाल की खेल को मिली तवज्जों…
गोपालगंज से सुशील श्रीवास्तव की रिपोर्ट
Valmikinagar Barrage Valmikinagar Barrage Valmikinagar Barrage Valmikinagar Barrage
Valmikinagar Barrage
Highlights