पटना : भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा आज यानी शनिवार को एकदिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे थे। उन्होंने सबसे पहले सप्तमूर्ति पर मल्यार्पण किया और उसके बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे। नड्डा ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के सांसद और विधायकों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने सदस्यता अभियान की समीक्षा भी की। कार्यक्रम में जेपी नड्डा ने पैरालंपिक विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे इन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिला।
नड्डा ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने खेल को कितना तवज्जों दिया है
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का कमाल है कि खेल में खिलाड़ियों को तवज्जों मिली और उन्होंने ओलंपिक्स को पूरी प्राथमिकता दी, वहीं पैरालंपिक को भी मुख्यधारा में लाने का काम किया। जब आप प्रतियोगिता में जाते हो तब भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आपकी मुलाकात होती है और जब आप प्रतियोगिता से वापस लौटते हैं, तब भी आप सबकी प्रधानमंत्री से मुलाकात होती है। आप सबको मालूम है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों को कितनी तवज्जों दी है। एक समय देश में खेल को कोई प्राथमिकता नहीं मिलती थी। लेकिन जब से मोदी भारत के प्रधानमंत्री बने, उन्होंने खेल को विशेष महत्व दिया। ओलंपिक में हमारी भागीदारी बढ़े, इसके लिए उन्होंने विशेष योजना बनाकर काम किया।
यह भी पढ़े : Breaking : सप्तमूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद पार्टी दफ्तर पहुंचे नड्डा
यह भी देखें :
विवेक रंजन की रिपोर्ट