मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कारोबारी का पुत्र नमन सिंह बीते 21 सितंबर को लापता हुआ था जिसका सुराग अब तक नहीं मिला है। परिजनों में अनहोनी की आशंका को लेकर कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने युवक के दोस्त और उसके हत्या करने का आरोप लगाया और पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मुजफ्फरपुर के भिखनपुरा के ईंट कारोबारी गोपाल सिंह और अधिवक्ता विद्योत्तमा सिंह ने बताया कि उनका इकलौता पुत्र वैशाली के एक इंस्टिट्यूट में बीबीए की पढ़ाई करता था।
रांची में पढाई के दौरान रांची के युवक वैभव उर्फ़ विशाल सिंह से उसकी दोस्ती हो गई थी। बीते 21 सितंबर को को युवक नमन अपने दोस्त से बात करने के बाद गाड़ी से निकला था। उसी दिन उसने अपनी मां से बातचीत के दौरान बताया कि वह अपने दोस्त, उसके माता पिता और कुछ अन्य लोगों के साथ उसके दोस्त के बेगूसराय में स्थित घर पर है। इसके बाद युवक का मोबाइल बंद हो गया। शाम में करीब साढ़े पांच बजे उसके दोस्त के पिता ने फोन कर बताया कि उसका गाड़ी मुंगेर के सांझी घाट के समीप खड़ी है लेकिन नमन वहां नहीं है।
नमन के परिजनों ने उसके दोस्त वैभव, वैभव के पिता विभूति सिंह, उसकी मां वीणा देवी समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है साथ ही उन्होंने एसएसपी से जांच की मांग की है। मामले पर मुजफ्फरपुर के सिटी एसपी विक्रम सुहाग ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि सदर थाने में जीरो प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। मामले की अग्रिम कार्रवाई करते हुए गहनता और वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने America में जो बोला वह बिल्कुल गलत है, चिराग ने…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट
Friend Friend Friend
Friend
Highlights