Ranchi : हफ्ते भर की जोरदार बारिश के बाद राज्यवासियों को थोड़ी राहत मिली है। अब जाकर लोगों को थोड़ी धूप नसीब हुई है। एक हफ्ते की जोरदार बारिश ने राज्यभर की जिंदगी अस्त-व्यस्त कर दिया। हालांकि अभी भी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। अभी भी बारिश होने का अनुमान जताया जा रहा है।
Jharkhand Weather Today : हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने का अनुमान
मौसम विभाग की माने तो आने वाले दो-तीन दिनों तक कहीं-कहीं बादल छाए रहेंगे। इस दौरान राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश होने के अनुमान है। इस दौरान राज्य का अधिकतम तापमान 31.52 डिग्री सेल्सियस रहेगा वहीं न्यूनतम तापमान 24.5 तापमान रहने की उम्मीद है।
Highlights