मखाना की माला पहनाने पर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा- हमारे यहां मरने पर पहनाया जाता है

मखाना की माला पहनाने पर बागेश्वर धाम सरकार ने कहा- हमारे यहां मरने पर पहनाया जाता है

गया : बागेश्वर धाम बाला जी सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने दूसरे दिन रविवार की शाम अपने भक्तों को भागवत कथा सुनाई। इस दौरान उनसे मिलने गए प्रदेश के वन मंत्री डॉ. प्रेम को कुमार को कहा कि बुरा मत मानना। हमारे यहां बुंदेलखंड में तो मरने पर मखाना की माला पहनाई जाती है। मरने वालों के ऊपर उड़ाया जाता है। तुमने तो जीते जी हमें पहना दिया। हमने सोचा अब तो हो गया गुरु मेरा काम। चलो कोई बात नहीं।

दरअसल, रविवार शाम गया से भाजपा के नगर विधायक प्रदेश सरकार के वन और पर्यावरण मंत्री और ओबीसी मंत्री हरि सहनी बाबा बागेश्वर धाम बाला जी सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए बोधगया के सम्बोधि रिट्रीट गए थे। वहां धीरेंद्र शास्त्री की कथा चल रही थी। मंत्री प्रेम कुमार ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री को मखाना की माला पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद किनारे जा कर बैठ गए।

यह भी देखें :

इधर, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने भागवत कथा वाचन में जुट गए। थोड़ी देर बाद उन्होंने वन मंत्री को कहा कि कहां है मोटकू राम इधर आओ। यह सुन वन मंत्री थोड़े क्षण के लिए चोंक गए लेकिन अगले पल ही उठ कर बाबा के पास पहुंच गए। इस बीच बाबा बोलते रहे कि ये वन मंत्री हैं, बड़े सरल हैं। भोले हैं। इसके बाद उन्होंने बुंदेलखंड में मखाना और उसकी माला की महत्ता का बखान करते हुए कहा कि इन्होंने हमें जीते जी मखाना की माला पहना दी। चलो कोई बात नहीं । यह मिथिला की परंपरा है।

यह भी पढ़े : 2 दिन के प्रवास पर बोधगया पहुंचे बागेश्वर धाम वाले सरकार, अपने अधीनस्थ में कराएंगे पिंडदान

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: