Jamshedpur- टाटा स्टील इस बार संवाद कार्यक्रम के तहत फिल्मी प्रदर्शनी,आदिवासी व्यंजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आर्टिजंस रेजीडेंसी, जनजातीय चिकित्सा पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी. यह सब कुछ संवाद के आठवें संस्करण के तहत किया जाएगा.
बता दें कि संवाद के पहले संस्करण में करीबन 350 लोग जुड़े थे, जबकि आठवें संस्करण में करीबन 30 हज़ार लोग जुड़ चुके हैं. संवाद के उद्देश्य आम लोगों को आदिवासी संस्कृति के साथ-साथ सभी राज्यों की कला-संस्कृति से अवगत करवाना है.
इस बार संवाद का थीम है री-इमैजिन. संस्कृति के स्तर पर यदि किसी युवा के पास कोई आइडिया है तो संवाद का हिस्सा बन सकते हैं. संवाद फेलोशिप के माध्यम से करीब 17 युवा इस बार जमशेदपुर आएंगे.
कुड़ी महंती सिनेमा में आदिवासियों फिल्ममेकर की बनाई फिल्में दिखाई जाएगी. 1,080 अलग-अलग स्कूलों से बच्चें ऑनलाइन के माध्यम से जुड़ेंगे. 8 से 9 बजे यूट्यूब चैनल पर देशभर से संवाद के लिए बनाई गई फिल्में दिखाई जाएगी. कई राज्यों के कुक 15 अलग-अलग राज्यों से आएंगे जो कई राज्यों की प्रमुख पकवान बनाएंगे. इन पकवानों को जोमैटो के माध्यम से लोगों तक पहुँचाया जाएगा. 5 दिनों में करीब 25 गानों पर संगीतकार काम कर रहे है. कुछ चयनित संगीत का एल्बम भी बनाया जाएगा.
रिपोर्ट-लाला जबीं
राजधानी रांची की सड़कों पर सरकार विरोधी नारे, विधान सभा का घेराव करने पहुंचे आदिवासी-मूलवासी संगठन,