‘पहले परीक्षा पास तो करें PK’, शराबबंदी खत्म करने के मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने दिया…

PK

पटना: नेपाल में भारी बारिश की वजह से बिहार में बाढ़ ने कोहराम मचा रखा है। बिहार के कई जिले बाढ़ से प्रभावित है। कांग्रेस ने बाढ़ से प्रभावित जिलों में राज्य सरकार की तरफ से चलाये जा रहे राहत कार्यों पर सवाल उठाया है। मामले को लेकर राज्यसभा सांसद सह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने सरकार पर जम कर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमलोग सिर्फ आरोप लगाना उचित नहीं समझते हैं। सरकार के विभागों को मुस्तैदी से काम करना चाहिए।

अभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों में सबसे बुरी स्थिति जानवरों की है, लोगों को तो किसी न किसी तरह से सुविधाएं मिल जा रही है लेकिन जानवरों को न तो चारा न मिल रहा है और न ही उन्हें कुछ। वहीं सरकार की मुस्तैदी के दावे को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि अगर सरकार ऐसा कुछ कहती है तो आप बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जा कर खुद देख लीजिये। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी ने भी राहत टीम बनाई है और हमने सभी जिलाध्यक्षों को निर्देश दिया है कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हरसंभव प्रयास करें और उनकी मदद करें।

स्मार्ट मीटर पर सरकार को करना चाहिए पुनर्विचार

स्मार्ट मीटर को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि यह हर घर का मुद्दा है कि सभी जगह लोगों को बिजली बढ़ कर मिल रहा है। इसका विरोध एक महीना पहले से ही हो रहा है। स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में असंतोष है, इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। सरकार को जनहित के मुद्दे पर सही निर्णय लेना चाहिए और स्मार्ट मीटर के मामले में भी सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए।

वहीं ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव के एक बयान पर पलटवार करते हुए अखिलेश सिंह ने कहा कि ऊर्जा मंत्री अगर ठीक होते तो फिर इस तरह की बात नहीं करते। सबसे पढ़ा लिखा राज्य केरल है और वहां मना कर दिया, महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के गठबंधन की सरकार है वहां मना कर दिया, गुजरात में इस पर रोक लगा दी गई। कठिनाई है तभी तो इन राज्यों में नहीं लगाया जा रहा है। बिहार पहले ही गरीब राज्य है, यहां के लोग कहां से देंगे बढ़ा हुआ बिजली बिल। सरकार को इस कठिनाई को समझना चाहिए।

पहले परीक्षा पास तो करें पीके

प्रशांत किशोर के पार्टी गठन को लेकर अखिलेश सिंह ने कहा कि वैसे तो वे पढ़े लिखे लोग के तौर पर जाने जाते थे। महात्मा गांधी की जयंती पर पार्टी के झंडा पर महात्मा गाँधी का फोटो लगा कर पार्टी की शुरुआत की है। महात्मा गाँधी हमेशा मद्यनिषेध की बात करते थे ऐसे में उन्हें भी शराबबंदी के विरोध में बात नहीं करनी चाहिए।

वे केवल अख़बारों में छपने के लिए टीवी में आने के लिए इतना बड़ा पॉलिसी निर्णय पर पार्टी बना रहे हैं तो उन्हें नहीं बोलना चाहिए। उनकी अग्नि परीक्षा कल से शुरू हुआ है, धीरे धीरे उन्हें समझ में आएगा कि चुनाव जीतना और शासन चलाना कितना कठिन है। अभी तक वे दूसरे को चुनाव जितवाते थे लेकिन पहले वे खुद इस परीक्षा में पास तो हो जाएं फिर कुछ करेंगे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    ‘तुम्हारी Photo आई है’, व्यवसायी को फोन कर कहा ‘ली है तुम्हारी सुपारी….’

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

PK PK PK PK PK PK PK PK

PK

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img