पटना: बिहार में अपराधी लगातार आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद अपराधी खुलेआम आपराधिक वारदात को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौती देते हैं। भागलपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भागलपुर में अपराधियों ने एक व्यवसायी को फोन कर पिता और भाई समेत तीनों की हत्या करने की धमकी दी। मामले में व्यवसायी ने पुलिस में शिकायत कर सुरक्षा की गुहार लगाई है। व्यवसायी ने बताया कि पहले भी उसके पास धमकी भरे कॉल आते रहे हैं।
मामला नवगछिया पुलिस जिला के परबत्ता थाना क्षेत्र की है जहां साहू परबत्ता बाजार निवासी व्यवसायी रंजीत कुमार को अपराधियों ने फोन कर बताया कि उसका, उसके भाई और पिता की हत्या करने की उसने 10 लाख रूपये में सुपारी ली है। व्यवसायी के अनुसार कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे कहा कि तुम तीनों का फोटो भी आ गया है, कब तक घर में छिपे रहोगे, जब भी बाहर आओगे तुम्हारी हत्या कर दी जाएगी। मामले में पीड़ित ने परबत्ता थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। उसने कॉल का ऑडियो रिकॉर्डिंग भी उपलब्ध करवाया है।
पीड़ित ने बताया कि दो वर्ष पहले भी एक अपराधी ने दो लाख रुपया रंगदारी मांगते हुए जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे जेल भी भेजा था। व्यवसायी ने कहा कि धमकी भरा कॉल आने के बाद से पूरा परिवार दहशत में है। वहीं परबत्ता थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Amit Shah के बयान पर राजद का पलटवार, कहा…
Photo Photo Photo Photo
Photo
Highlights