रांची: कडरू टीओपी के पास पुलिस ने दो कुख्यात स्नैचरों, मो. साकिब उर्फ देवा (कलाल टोली निवासी) और मो. अली उर्फ कल्लू (ग्वाला टोली चौक हिंदपीढ़ी निवासी) को गिरफ्तार किया है। दोनों स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने के लिए स्कूटी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर निकले थे।
पुलिस ने उन्हें दो अक्टूबर की शाम 5.30 बजे कडरू हनुमान मंदिर के पास खदेड़कर पकड़ लिया। उनकी स्कूटी से पुलिस ने चार फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद की हैं। जांच में यह भी पता चला कि दोनों हर बार पुलिस से बचने के लिए स्कूटी के वास्तविक रंग को लेमिनेशन करा छिपा देते थे, जिससे सीसीटीवी में भी स्कूटी की पहचान नहीं हो पाती।
गिरफ्तार मो. साकिब ने पुलिस को बताया कि रांची में स्नैचरों का एक बड़ा गिरोह सक्रिय है। वह खुद स्नैचिंग और अन्य आपराधिक घटनाओं में जेल जा चुका है, जहां उसकी मुलाकात कई अन्य अपराधियों से हुई थी, जो स्नैचिंग की घटनाओं में शामिल रहते हैं। इनमें मो. कैफ उर्फ चुईस, दिलकश गद्दी, मो. सैफ उर्फ पाक साफ और मो. अली उर्फ कुल्लू शामिल हैं।
इस बीच, रांची सदर थाना क्षेत्र के कोकर बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति का मोबाइल झपटकर फरार हो गए। पीड़ित व्यक्ति का नाम नकुल लकड़ा है, जो कोकर का निवासी है। नकुल ने प्राथमिकी दर्ज कराई है, और पुलिस मामले की जांच कर रही है।