हजारीबाग. खबर बरही से है। बरही विधानसभा अंतर्गत चौपारण प्रखंड चतरा मोड़ स्थित बरही विधायक उमाशंकर अकेला के आवास के मुख्य गेट पर चोरदाहा मुखिया ने ताला जड़ दिया। वे कांग्रेस से विधायक हैं। घटना की सूचना मिलने पर बरही डीएसपी और चौपारण थाना प्रभारी पहुंचे और समझाने का प्रयास किया है, लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ी रही।
Highlights
बरही विधायक के आवास पर जड़ा ताला
वहीं इस दौरान बरही विधायक के आवास पर लोगों की भीड़ लग गयी। फिर घंटों विधायक से बात होने के बाद विधायक के आवास का ताला खुला। वहीं विधायक और डीएसपी ने जल्द न्याय का भरोसा दिलाया है।
मुखिया का कहना है कि 2022 में उनका कोर्ट मैरिज हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद ही उनके पति उसने मारपीट करने लगे। इसको लेकर कई बार पुलिस-प्रशासन को अवगत कराया गया है, लेकिन न्याय नहीं मिला। इससे परेशान होकर विधायक के आवास पर ताला जड़ दिया।
चंदन राणा की रिपोर्ट