Breaking : बीजेपी के ‘पंच प्रण’ पर JMM का ‘पंच प्रपंच’, कंट्रोल C और कंट्रोल V वाला काम ना करें भाजपा-सुप्रियो

Breaking 

Ranchi : बीजेपी के पंच प्रण जारी करने के बाद JMM ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि काव्स में पंच तत्व की कहानी बांची जा रही है। इसरप जेएमएम के प्रवक्ता सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा कि उनके पंच प्रण में प्रपंच दिख रहा है। भाजपा की घोषणा पत्र किस्तो में आयेगी जिसका हमें भी इंतजार था।

Breaking : बीजेपी के मेनिफेस्टो पर JMM का तंज

पहला प्रपंच महिला के विषय में किया गया। वहीं दूसरा प्रपंच हमारी जितनी योजनाएं हैं वो अब भूत बन के उनके पीछे चल रही है।गोगो योजना उनको समझाना पड़ रहा है कि गोगो का मतलब क्या होता है। संथाल में इसका मतलब माता होता है जो कि हमारी मंईयां सम्मान योजना है,

तीसरा प्रपंच-गैस सिलेंडर वही कांग्रेस का जो तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में दिया जा रहा है, मैं अपने बड़े भाई बाबूलाल मरांडी को कहूंगा ठीक थे पांच साल पहले कम से कम मति भ्रष्ट तो नहीं हुई थी। असम के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के आने से इनका मति भ्रष्ट हो गया है। कम से कम कंट्रोल C और कंट्रोल V वाला काम ना करें भाजपा। 15 नवंबर का इंतजार रहेगा।

रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img