Saturday, September 27, 2025

Related Posts

New Uproar In WB : जयनगर में बच्ची के रेप – मर्डर पर बवाल, भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, तृणमूल सांसद से भिड़ीं भाजपा विधायक

डिजीटल डेस्क : New Uproar In WBजयनगर में बच्ची के रेप – मर्डर पर बवाल, भीड़ ने फूंकी पुलिस चौकी, तृणमूल सांसद से भिड़ीं भाजपा विधायक । RG Kar मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मेडिकल छात्रा के रेप और मर्डर का मामला अभी शांत भी नहीं पड़ा है कि तब तक पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना के जयनगर में नई घटना ने तूल पकड़ लिया है।

वहां एक 10 साल की लड़की का शव मिलने से बवाल मचा है। आरोप है कि बीते शुक्रवार शाम से लापता बच्ची के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया।

घटना से नाराज भीड़ ने उग्र प्रदर्शन करते हुए पुलिस चौकी को स्वाहा कर दिया। साथ ही पुलिस वाहनों पर पथराव करते हुए जमकर तोड़फोड़ की।

मौके पर पहुंचीं तृणमूल कांग्रेस की महिला सांसद और भाजपा की विधायक के बीच उग्र भीड़ के बीच जमकर कहा-सुनी हुई। दोनों में भिड़ंत वाली हालत हो गई।

New Uproar : उग्र भीड़ पर पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले, भारी तनाव

पूरे घटनाक्रम की मिली जानकारी के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात जयनगर के महिषमारी इलाके में एक तालाब से एक बच्ची का शव बरामद किया गया।

बच्ची शुक्रवार दोपहर कोचिंग सेंटर में पढ़ने गई थी। मृतका चौथी कक्षा की छात्रा थी और वह कोचिंग से घर नहीं लौटी तो परिजनों महिषामारी पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज करने पहुंचे तो उन्हें टरका दिया गया और जयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराने को कहा गया।

अब शनिवार की सुबह आक्रोशित भीड़ ने पुलिस को घेर कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों ने अपने हाथों में झाड़ू- लाठी और बांस के साथ महिषमारी पुलिस चौकी पर धावा बोल दिया।

चौकी में तोड़फोड़ के बाद आग लगा दी गयी। बताया जा रहा है कि नाराज लोगों ने  महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जला दिये गये। उग्र भीड़ की कोप से खुद को बचाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने के लिए इलाके में आई।

इलाके में भारी तनाव है। स्थिति से निपटने के लिए आरएएफएफ (रैफ) को उतारा गया है। उग्र भीड़ को मौके से तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े।

जयनगर में नाराज भीड़ में घिरे पुलिस अधिकारी
जयनगर में नाराज भीड़ में घिरे पुलिस अधिकारी

New Uproar : एसपी बोले – आरोपी गिरफ्तार, मर्डर की बात कबूली लेकिन रेप की नहीं

एडीशनल एसपी पंवार गोस्वामी ने कहा कि हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक केवल एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल इलाके में हालात सामान्य करने के प्रयास जारी हैं जो कि हमारी प्राथमिकता है।

दक्षिण 24 परगना के एसपी पलाशचंद्र ढाली ने कहा कि – हालात अब नियंत्रण में है और पूरी पुलिस टीम मौके पर है। महेषमारी पुलिस कैंप में बीती रात करीब 9 बजे घटना की सूचना मिलते ही तुरंत जांच शुरू कर दी गई। बच्ची कहां से गायब हुई, आखिरी बार उसे किसने देखा आदि जानकारियां जुटाई गई हैं।

आरोपी की पहचान भी हो गई है और तीन से चार घंटे के अंदर ही उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया। आरोपी ने अपराध कबूल कर लिया है। पुलिस कैंप चौकी फूंकने की घटना में आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।

हत्या से पहले बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ था या नहीं, इसकी भी जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी

जयनगर में भिड़ीं भाजपा विधायक और तृणमूल सांसद। बाएं विधायक अग्निमित्रा और दाएं सांसद प्रतिमा
जयनगर में भिड़ीं भाजपा विधायक और तृणमूल सांसद। बाएं विधायक अग्निमित्रा और दाएं सांसद प्रतिमा

New Uproar In WB : घटना से नाराज भीड़ के बीच पहुंचीं तृणमूल और भाजपा की महिला नेता में हुई भिड़ंत

नाराज भीड़ के तेवर देख जहां पुलिसवाले सहमे हुए थे और आरोपी की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश में भी जुटे थे, तभी हो-हल्ला कर रही भीड़ के बीच राज्य की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की सांसद प्रतिमा मंडल पहुंची।

पलक झपकते ही माकपा के युवा विंग डीवाईएफआई की प्रदेश महासचिव मीनाक्षी भी पहुंचीं और उतने में भाजपा की आसनसोल विधायक अग्निमित्रा पाल भी मौके पर पहुंच गईं। उसके बाद तो माहौल नए सिरे से गरमाया। भीड़ ने तृणमूल सांसद प्रतिमा मंडल की फजीहत कर दी और गो बैक के नारे लगाए।

इतने में वहां नाराज भीड़ से घटना संबंधी ब्योरा सुनने के बाद तमतमाईं भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल ने भीड़ से बचकर की निकलतीं सांसद प्रतिमा मंडल को रोक लिया और सवालों का बौछार करते हुए भिड़ने की मुद्रा में उनके सामने पहुंचीं।

सांसद प्रतिमा मंडल से विधायक अग्निमित्रा पाल बोलीं – ‘पुलिस क्यों निष्क्रीय है ? दीदी, आपको जवाब देना होगा। भाग नहीं सकतीं…जाने नहीं देंगे आपको। आप यहां की सांसद हैं…यहां के लोगों की अभिभावक हैं… आपको तो जवाब देना ही होगा’

हाथ जोड़े हुए मुद्रा में किसी तरह नाराज भीड़ के बीच से सांसद प्रतिमा मौके से निकलीं। बाद में मीडिया से मुखातिब होने पर सांसद प्रतिमा ने रुआंसे स्वर में कहा – ‘भाजपा वालों की संस्कृति आपने देख ली ?

…यही उनकी शिक्षा है । मैंने वहां किसी को कुछ नहीं कहा लेकिन वे (भाजपा वाले) ही भीड़ को सीखा रहे थे कि इनकी (सांसद की) साड़ी खोल दो। इन धमकियों से मैं नहीं डरने वाली’

142,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
619,000SubscribersSubscribe