गढ़वा. जिले के चिनिया में झारखंड सरकार के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने रविवार को लगभग 10 करोड़ की लागत से निर्मित 30 बेड का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का फीता काटकर तथा विधिवत पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह के बाद कार्यकर्ता सह मिलन समारोह का आयोजन आवासीय विद्यालय उच्च विद्यालय के प्रांगण में किया गया। इस मौके पर हजारों महिला पुरुष मौजूद रहे। मौके पर लगभग एक हजार लोगों ने भाजपा तथा अन्य दलों को छोड़कर जेएमएम में शामिल हुए।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने अस्पताल का किया उद्घाटन
मौके पर उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि अब यहां अस्पताल बन जाने से लोगों को गढ़वा इलाज कराने जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आसानी से लोग यहां इलाज करा सकेंगे। चिनिया जैसी जगह को हमने 99 किलोमीटर सड़क निर्माण 206 करोड़ की लागत से करवाई है। वहीं पीसीसी 87 लाख रुपये से बनवाया गया है।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ तथा झारखंड को जोड़ने वाली कनहर नदी पर लगभग 11 करोड़ की लगत से पुल बनाया गया है। इससे हजारों लोगों को फायदा हो रहा है। क्षेत्र की जनता ने मुझे एक बार मौका दिया है। उसमें भी करोना काल के कारण पूरी तरह काम नहीं कर पाया। फिर भी चिनिया तथा पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास नजर आ रहा है।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि प्रखंड भवन, थाना भवन, सड़क, सावित्रीबाई फुले योजना, मंईयां समान योजना, पेंशन योजना, सहित पूरे जिले में 1300 किलोमीटर सडक 3 सालों में हमारी सरकार में बनवायी है। लगभग 1000 करोड़ रुपये की सड़क सिर्फ गढ़वा जिले में बनवायी गयी है। वहीं कल्याण विभाग द्वारा कब्रिस्तान, घेराबंदी, देव स्थल, धूमकुडिया भवन, सरना स्थल घेराबंदी, सहित 84 योजनाएं बनाई गयी है। 44 डीप बोर करवाए गए हैं।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पेयजल की कई योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। महिला कॉलेज गढ़वा में बनवाया गया है। रंका में डिग्री कॉलेज, मेराल में डिग्री कॉलेज, सोहबरिया में आवासीय विद्यालय सहित कई परियोनाओं को इसी 3 वर्ष में पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों ने क्षेत्र की जनता को बेवकूफ बनाने का काम किया है। सिर्फ लोगों से वोट लेने का काम किया गया, परंतु विकास के नाम पर कुछ नहीं किया गया था।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि राज्य बनने के 19 साल तक पूर्व की सरकार यहां के लोगों को तथा यहां के खनिजों को लूटने का काम किया। यहां झारखंड में प्रधानमंत्री आवास को बंद कर दिया गया। आने वाले दिन में 25 लाख अबुआ आवास बनवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग मंईयां सम्मान योजना को बंद होने की बात करते हैं, परंतु किसी भी सूरत में इस योजना को बंद होने नहीं देंगे।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि भाजपा के लोगों द्वारा कहा गया था कि 15 लाख रुपये लोगों को मिलेगा, परंतु आज तक 1 रुपये नहीं मिला। आज गोगो योजना का फॉर्म भरवाया जा रहा है, जो लोगों को ठगने के लिए किया जा रहा है। हमारे मुख्यमंत्री को परेशान करने के लिए जेल में डाला गया, परंतु उन्होंने घुटने नहीं टेके तथा राज्य की भलाई के लिए जेल जाना मंजूर की।
Highlights

