मधेपुरा: राज्य में पूर्ण शराबबंदी है। शराबबंदी लागू होने के बावजूद राज्य में कई शराब समेत अन्य प्रकार के नशा का अवैध धंधा जोरों पर है। नशा के कारोबारी अवैध तरीके से विभिन्न नशा का सामान की तस्करी करते हैं और अवैध कारोबार भी कर रहे हैं। हालांकि पुलिस प्रशासन अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चला रही है और इसी कड़ी में मधेपुरा पुलिस ने 57 किलो गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जब्त गांजा की कीमत करीब 50 लाख रूपये है। मामले में एसपी संदीप सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मधेपुरा के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर उदाकिशुनगंज एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी में टीम ने पुरैनी थाना क्षेत्र के डुमरैल वार्ड संख्या 05 से 57.5 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान डुमरैल का रहने वाला अमित कुमार है। बताया जाता है कि जब्त गांजा की कीमत करीब 50 लाख रुपया है। एसपी ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में आई बाढ़ का फायदा उठा कर तस्करों ने भारी संख्या में गांजा लाया और खुल कर कारोबार कर रहे थे। फ़िलहाल यह पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
एसपी ने तस्कर का तार अंतरजिला और अंतरराज्यीय तस्करी गिरोह से जुड़े होने की आशंका जताई और जाँच की बात कही। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का पिता भी लंबे समय तक गांजा की तस्करी करता रहा है और उसके विरुद्ध भी कई मामले दर्ज हैं।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Kosi में बढे जलस्तर से मधेपुरा में भी हाहाकार, लोग लगा रहे तत्काल मदद की गुहार
मधेपुरा से रमण कुमार की रिपोर्ट
Madhepura Police Madhepura Police Madhepura Police Madhepura Police
Madhepura Police
Highlights


