नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्धव योजना पर मांझी ने उठाए सवाल, कहा- लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

नीतीश के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्धव योजना पर मांझी ने उठाए सवाल, कहा- लोगों को नहीं मिल रहा लाभ

गया : गया शहर के आजद पार्क में दुर्गापूजा के मौके पर प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले श्री आदर्श लीला समिति के द्वारा रामलीला मंचन के उद्घटान मौके पर केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने अपने ही गठबंधन की सरकार के द्वारा दिए गए योजनाओं के बारे में खुल कर आलोचना कर रहे है। उन्होंने कहा कि इससे जो लोगों को लाभ मिलना चाहिए वो लाभ नही मिल रहा है। मांझी ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट गंगाजल उद्धव योजना का लाभा लोगों को नहीं मिल रहा है।

केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने उद्घाटन मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब हम मुख्यमंत्री थे तो उस वक्त मात्र 700 करोड़ में ही कई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सोचा था। परंतु उस योजना को लागू नहीं किया गया। वहीं उन्होंने बिहार में गठबंधन की सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि छह हजार करोड़ की लागत से बने योजना के द्वारा गंगाजल की पानी तो आ रही है लेकिन इससे लोगों को जो लाभ मिलना चाहिए था, वह सार्थक लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे तो कहीं बेहतर हमारा 700 करोड़ का ही योजना रहता, जिससे अनतः सलिलह फल्गु नदी के दोनों ओर सड़क एवं बियर बांध सहित डैम भी बन जाता। जिससे लोगों को काफी लाभ मिलता और शहर के लोगों को नदी किनारे मनोरंजन का एक दृश्य भी देखने को मिलता।

यह भी देखें :

इस संबोधन से ऐसा महसूस हो रहा था कि मानो केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के द्वारा जो योजना लागू किया जाना था वह योजना बिहार सरकार द्वारा पारित नहीं किया गया। जिससे अभी भी उनके मन में सरकार के प्रति उदासीनता झलकता है।लेकिन जीतनराम मांझी गठबंधन की सरकार में रहते हुए भी सरकार की योजनाओं की आलोचना करते देखे जाते हैं। इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : नगर निगम की तरफ से स्वच्छता ही सेवा अभियान, लोगों को साफ-सफाई में सहभागिता निभाने की गई अपील

आशीष कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: