Thursday, August 14, 2025

Related Posts

राज्यपाल CIMFR के 76 वें स्थापना दिवस समारोह में होंगे शामिल

धनबाद : सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान, धनबाद के 76 वें स्थापना दिवस में बुधवार को राज्यपाल रमेश बैस बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. राज्यपाल के धनबाद दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं धनबाद पुलिस अलर्ट है. आपको बता दें कि सिम्फ़र 2020-2021 में अपना प्लैटिनम जयंती वर्ष मना रहा है.

प्लैटिनम जयंती वर्ष समापन समारोह को ऑफलाइन मोड के साथ-साथ वेब-प्लेटफ़ॉर्म पर भी आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में राज्यपाल के अलावे पद्म भूषण, पद्मश्री डॉ. विजय कुमार सारस्वत, सांसद पशुपति नाथ सिंह समेत कई बड़े वैज्ञानिक शामिल होंगे.

राज्यपाल इस कार्यक्रम में बरवा रोड परिसर में सीएसआईआर-सिम्फर प्लैटिनम जयंती स्मारक का लोकार्पण करेंगे. ईआईडी पैरी (इंडिया) लिमिटेड, चेन्नई के साथ मिलकर चेन्नई में ‘पोटौश एक्सट्रैक्शन फ्रॉम स्पेंट वॉश’ पर एक पायलट संयंत्र तैयार किया है. पायलट संयंत्र का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया जाएगा.

रिपोर्ट : राजकुमार जयसवाल

 

131,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
578,000SubscribersSubscribe