सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला रेतकर की हत्या

मोतिहारी : मोतिहारी जिला के लखौरा थाना क्षेत्र में एक सनकी पति ने अपनी पत्नी की गला काटकर हत्या कर दी। पति को अपनी पत्नी पर शक था कि उसका किसी दूसरे के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा है। हत्या के बाद सनकी पति अपनी मृत पत्नी के शव के पास बैठा रहा। जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और पति को हिरासत में ले लिया। वहीं पुलिस ने मृतका के शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है। मौके पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया। घटना लखौरा थाना क्षेत्र के सेमरा झिटकहिया गांव की है। मृतका कि पहचान संतोष सहनी की 37 वर्षीया पत्नी संजू देवी के रूप में हुई है।

घटना के बारे में मृतका के चाचा शुभु सहनी ने बताया कि संजू कि शादी 15 साल पहले लखौरा थाना के झिटकहियां गांव निवासी संतोष सहनी के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही संजू का पति उसके साथ छोटी मोटी बात पर मारपीट करता था। कल हीं संजू से फोन पर बात हुई थी तो उसने फोन पर राशन की मांग की थी। बेटी की मांग पर उसके पिता और मैं राशन आदि लेकर आज आने वाले थे। तभी आज सूचना मिली कि उसके पति ने उसका गला काट कर उसकी हत्या कर दी है और हत्या करने के बाद वह शव के पास ही बैठ रहा।

यह भी देखें :

गिरफ्तार आरोपी पति संतोष सहनी ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि उसकी पत्नी का गांव के ही एक युवक के साथ अवैध संबंध था। वह रात में दोनों बच्चों को घर में छोड़कर उससे मिलने गई थी। लौटने के बाद पूछने पर कहा कि दो दिन बाद अपने बच्चों को छोड़कर दूसरी शादी कर लेगी। इसी बात से नाराज हो हो कर उसका गला काट कर उसको मार दिया। लखौरा थाना के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक पति द्वारा अपनी पत्नी की हत्या कर देने की सूचना मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला का खून से लथपथ शव घर में पड़ा था। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त दबिया को भी बरामद कर लिया है। एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े : सिकरहना नदी ने पानी कम होने के साथ तेजी से हो रहा है कटाव

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img