पटना : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सेकंड फेज की यात्रा पर निकलने जा रहें हैं। जिस पर तंज कसते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जनता ने उनको बेरोजगार बना दिया है उनके पास कोई काम नहीं है। अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिस प्रकार से एनडीए की सरकार बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में जनकल्याण का काम कर रही है। जिस तरह से काम करके लोगों के बीच में लोकप्रिय है उसे उन लोगों के मन में घबराहट है। कुल मिलाकर उन्हें अपना जो राजनीतिक दुकान चलाना है उसके लिए यह लोग कार्यक्रम कर रहे हैं।
वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने पटना के पीएमसीएच में बना रहे वर्ल्ड क्लास हॉस्पिटल पर बोलते हुए कहा कि यह पूरे देश के लिए बहुत महत्वपूर्ण कांक्षी योजना है और हम सब भारतीय बहुत गौरवान्वित होंगे। जब यह देश दुनिया का दूसरा बड़ा अस्पताल बन जाएगा। दुनिया का दूसरा बड़ा अस्पताल बन रहा है और यदि इसमें मेडिकल कॉलेज भी जोड़ दिया जाए तो यह दुनिया का पहला बड़ा संस्थान होगा जहां 5462 बेड भी होगा और 250 सिट एमबीबीएस की पढ़ाई होगी। यह तीन फेज में बन रहा है और पहला फेज का काम अगले साल जनवरी में बनकर तैयार हो जाएगा। उस दिन हम लोगों के लिए हम बिहारी के लिए बहुत गौरव की बात होगी।
यह भी पढ़े : BJP MLA ने कहा- जनता के हित में होगी गिरिराज की यात्रा
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट