Begusarai में सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन खूब झूमे दर्शक, मुंबई और दिल्ली के…

Begusarai में सांस्कृतिक महोत्सव के पहले दिन खूब झूमे दर्शक, मुंबई और दिल्ली के...

Begusarai: बेगूसराय में दुर्गा पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक दुर्गा महोत्सव के दौरान दर्शक पूरी रात झूमते रहे। बेगूसराय के बछवाड़ा प्रखंड के गोधना गांव में दुर्गा पूजा समिति ने दुर्गा पूजा के अवसर पर दो दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया। महोत्सव के पहले दिन कार्यक्रम का उद्घाटन तेघड़ा अनुमंडल के एसडीएम राकेश कुमार, एसडीपीओ डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद, थानाध्यक्ष विवेक भारती, मुखिया ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की।

कार्यक्रम के उद्घाटन के दौरान एसडीपीओ डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम एक सांस्कृतिक कार्यक्रम ही नहीं बल्कि सामाजिक समरसता का एक प्रतीक है। इस कार्यक्रम में न तो जाति का भेद है न धर्म का। सब बराबर रूप से भागीदार बनते हैं और एक साथ बैठ कर इसका आनंद लेते हैं। उन्होंने कार्यक्रम के साथ ही कलाकारों की भी तारीफ की और कहा कि निश्चित रूप से यह एक अनूठा कार्यक्रम है। वहीं एसडीएम राकेश कुमार ने कार्यक्रम के दौरान शिक्षा का महत्व समझाते हुए शिक्षा पर जोर दिया और कहा कि सभी लोगों को अपने बच्चों के शिक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

एसडीएम ने कहा कि आज इस मंच पर एक गायक आपके बेगूसराय के हैं जो कि आज मुंबई में अपनी गायिकी का परचम लहरा रहे हैं तो इसी प्रकार से अगर आप शिक्षा पर जोर देते हैं तो निश्चित रूप से कल आपके बच्चे इस तरह के मंच पर सम्मानित होंगे। कार्यक्रम में और संग्राम सीजन 4 के उप विजेता किशन चंद्रवंशी ने एक से एक सूफी गीतों की प्रस्तुति से मौजूद दर्शकों को खूब झुमाया। वहीं इस दौरान नई दिल्ली के राजू प्रिंस डांस ग्रुप के कलाकारों ने एक से एक झांकी का प्रदर्शन कर दर्शकों को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान सारेगामापा फेम गायक चिरंजीवी सामंजस्य, और सारेगामापा फेम पार्श्व गायिका माही जैन ने भी एक से एक गीतों की प्रस्तुति दे कर दर्शकों को खूब झुमाया। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन शिक्षक सह मशहूर रंगकर्मी चंद्रशेखर सहनी ने की।

वहीं कार्यक्रम की सफलता में दुर्गा पूजा समिति के वरीय उपाध्यक्ष दिनेश्वर सहनी, उपाध्यक्ष अनिल स्नेहिल, कोषाध्यक्ष बबलू शर्मा, व्यवस्थापक साकेत कुमार शक्ति, बिपिन कुमार सहनी, बिपिन कुमार शर्मा, मोहन ठाकुर, धर्मदेव सहनी, बलराम निषाद, प्रीतम कुमार, ऋषिकेश कुमार, बबलू शर्मा, मुकेश कुमार, शंभू ठाकुर, गोपाल, मिथुन, विवेक, भोला, विशाल, झुनझुन, सोनू ठाकुर, सोनू राज, जवाहर शर्मा, ओम कुमार, संदीप कुमार, पियूष राज, अरविंद सहनी इत्यादि लोगों ने अपनी भूमिका निभाई।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-   मंत्री मंगल पांडे का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- जनता उनको बना दिया है बेरोजगार, कोई काम नहीं…

Begusarai Begusarai Begusarai Begusarai

Begusarai

Share with family and friends: