Jamshedpur Murder : सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, एक संदिग्ध हिरासत में…

Jamshedpur Murder : सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या, एक संदिग्ध हिरासत में...

Jamshedpur Murder : जमशेदपुर में सो रहे एक युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम रोहित सिंह बताया जा हा है और वह पेशे से स्कूल वैन चालक है। घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक के शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।

ये भी पढ़ें- Ranchi : आदिवासी युवक की हत्या के बाद बिफरे बाबूलाल-नशे के कारोबार को नेस्तनाबूद करें और… 

मामला बागबेड़ा थाना क्षेत्र के कीताडीह ग्वाला बस्ती का बताया जा रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक सुबह परिजन रोहित को उठाने के लिए गए तो देखा कि रोहित के गर्दन पर से खून बह रहा है। आनन-फानन में परिजनों ने रोहित में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया।

Jamshedpur Murder : बगल के बस्ती वालों पर हत्या की आशंका

Jamshedpur Murder :  घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरु कर दी है। इस हत्या का आरोप परिजनों ने बस्ती के कुछ युवकों पर लगाया है। कुछ दिनों पहले मृत युवक का बस्ती के युवको के साथ किसी बात को लेकर बहस हो गई थी जिसके बाद युवकों ने युवक को जान से मारने की धमकी दी थी। घटना के बाद पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है वहीं मामले में एक संदिग्ध आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें- Breaking : मैं टूट जाउंगा पर कभी झुकूंगा नहीं-ईडी रेड के बीच मंत्री मिथिलेश ठाकुर का बड़ा बयान… 

Share with family and friends: