डिजीटल डेस्क : Baba Siddiqui Murder का फरार चौथे वांछित जीशान अख्तर की कुंडली पंजाब पुलिस ने खंगाली। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में बीते शनिवार की रात एनसीपी नेता Baba Siddiqui के Murder वाले मामले में फरार चौथे वांछित जीशान अख्तर की सोमवार को पंजाब पुलिस ने पूरी क्राइम कुंडली खंगाल कर सामने रखी।
हालांकि इस क्रम में यह साफ नहीं किया गया कि फरार जीशान कब और कैसे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करना शुरू किया। Baba Siddiqui Murder मामले पर जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने मीडिया के सामने ब्योरा रखा।
मूल रूप से महाराष्ट्र का है जीशान, पंजाब में 4 साल पढ़ाई की
पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया- ‘मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए हमें शाम को पता चला कि हाई-प्रोफाइल मर्डर का चौथा आरोपी हमारे इलाके का है। व
ह नकोदर सब-डिवीजन के शंकर गांव का रहने वाला है…उसने 2021 में पहला अपराध किया जिसमें उसके खिलाफ मामला दर्ज़ हुआ। हमारे यहां इसके खिलाफ 4 मामले दर्ज़ हैं। आसपास के ज़िलों में भी इसपर मामले दर्ज़ हैं। इस पर कुल 9 मामले दर्ज़ हैं…’।
एसएसपी जालंधर खख ने आगे बताया कि, – ‘ये जो लड़का है, इसकी उम्र तकरीबन 21 साल है। इसकी जन्मतिथि जांच में 2003 की मिली है। ये पहले अपने परिवारवालों के साथ महाराष्ट्र में रहा हुआ था।
छठीं कक्षा से यहां नकोदर के शंकर गांव वाले इलाके स्कूल में 10वीं तक की पढ़ाई की। कुल 4 साल यहां रहा। शुरू में इसने छोटी-मोटी लूटपाट की और उसके केस दर्ज हुए।
न केवल नकोदर बल्कि तरनतारन और फरीदकोट में भी इसके खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज हुए। मुंबई पुलिस ने इसकी तलाश में हमसे संपर्क किया है और मुंबई पुलिस को अपनी ओर से हरसंभव सहायता मुहैया करा रहे हैं एवं इनपुट्स दे रहे हैं’।
फरार जीशान का भैया है सीधा-सादा, पिता टाइल्स लगाने के हैं कुशल कारीगर
फरार जीशान अख्तर के पारिवारिक पृष्ठभूमि की जानकारी देते हुए जालंधर के एसएसपी खख ने बताया कि – ‘इसका एक बड़ा भाई है जो काफी सीधा सादा है। इसके पिता टाइल्स लगाने के काफी कुशल और पारंगत कारीगर हैं।
पहले वे महाराष्ट्र में ही यही काम करते थे औऱ फिर टाइल्स की कारीगरी के काम के सिलसिले में यहीं पर परिवार संग आए और नकोदर के शंकर गांव वाले इलाके में सेटल हो गए।
फरार आरोपी के यहां संपर्की कौन-कौन से रहे हैं और कहां उसका छिपने का ठिकाना हुआ करता है, उन सारे विषयों को खंगालते हुए पूरी कुंडली हमने निकाल कर रख ली है और काम जारी है’।
2022 से पंजाब की जेलों में बंद था जीशान, जमानत पर गत जुलाई में छूटा था
एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने फरार जीशान के हालिया क्राइम हिस्ट्री के बारे में मिले फैक्ट्स के बारे में बताया कि – ‘यह वर्ष 2022 में जेल में गया और उसके बाद जेल में ही बंद रहा था। पहले कपूरथला में बंद था और फिर बाद में पटियाला के जेल में बंद रहा था।
गत जुलाई माह में वह जमानत पर जेल से छूटा था और उसके बाद से गायब है। जमानत पर छूटने के बाद जालंधर, नकोदर या शंकर गांव में इसकी कोई गतिविधि नहीं देखी गई।
फिलहाल इनके घर पर ताला लगा हुआ है और बंद है। हमारी टीमों की सतत निगाह पूरे परिवार पर बनी हुई है। इसके बार में ठोस क्लू पता लगाने का काम जारी है और मुंबई पुलिस के साथ मिलकर काम किया जा रहा है’।