जिसके कंधे पर राज्य की जिम्मेदारी वहीं खरीदवा रहे हैं शराब

मोतिहारी : शराबबंदी वाले बिहार में पुलिस का अजब-गजब कारनामा देखने को मिल रहा है। शराबबंदी को सफल बनाने की जिसके कंधे पर है जिम्मेवारी वहीं आदमी भेजकर शराब खरीदवा रहे हैं। शराब खरीदने गए युवक व थानेदार के बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में आदमी से पूछते सुने जा रहे हैं कि कौन शराब है। देसी या विदेशी। शराब खरीदने गया युवक शराब खरीदने के लिए पे फोन पर थानेदार को रुपया डालने का कह रहा है। थानेदार पे फोन नहीं चलाने की बात कहकर आकर थाना से रुपया ले जाने को कह रहे हैं। वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल हो रहा है। वायरल वीडियो मलाही थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल ऑडियो थानेदार और एक गुड़ु नाम के आदमी के बीच बातचीत का बताया जा रहा है।

मोतिहारी में सोशल मीडिया पर एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल ऑडियो में एक आदमी शराब खरीदने गया है लेकिन वह थाना पर ही पैसा छोड़कर चला गया है। शराब के अड्डा पर पहुंचे व्यक्ति थानेदार को फोन करते हुए बोलता है कि सर हम गुड्डू बोल रहे हैं। इधर, से थानेदार कह रहे हैं बोलो तो उधर से बोल रहा व्यक्ति बोल रहा है कि सर हम मुसहरी टोला में दारू लेने आए हैं लेकिन मेरे पास कैश नहीं है। थानेदार पूछते है कौन दारू देसी या विदेशी मिल रहा है। उधर से युवक बोलता है फ्रूटी मिल रहा है। इसी नंबर पर 200 रुपया पे फोन कर दीजिए। इधर से थानेदार बोल रहे हैं कि पे फोन नहीं चलाते है थाना आकर रुपया ले लो, ई किसका नंबर है।

यह भी देखें :

आपको बता दें कि उधर से युवक कह रहा है कि मेरे मोबाइल में रिचार्च नहीं है। दूसरा का मोबाइल लेकर और अलग हटकर फोन कर रहे हैं। ठीक है थाना पर आ रहे हैं रूम पर ही रहिएगा। वायरल ऑडियो सोशल मीडिया के अनुसार, मलाही थाना अध्यक्ष गुड्डू नाम के व्यक्ति के बीच बातचीत का बताया जा रहा है। इस ऑडियो की सत्यता की पुष्टि न्यूज 22स्कोप नहीं करता है लेकिन वायरल ऑडियो सोशल मीडिया पर खूब ट्रॉल हो रहा है। लोग यह कहते नहीं थक रहे कि जिसके कंधे पर शराबबंदी की जिमेवारी है उसका यह हाल है तो शराबबंदी कैसे सफल होगी। वहीं वायरल ऑडिओ को लेकर एसपी स्वर्ण प्रभात ने अरेराज डीएसपी को जांच की जिम्मेवारी दी है।

यह भी पढ़े : गरबा नृत्य के साथ जमकर डांडिया खेले लोग, मंत्री ने किया था उद्घाटन

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img