नवादा : नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के दिल दहलाने वाली घटना निकलकर सामने आई है। जहां एक वहशी दरिंदे ने एक 40 वर्षीय महिला के साथ हैवानियत की है। वहीं उसे दरिंदे ने हैवानियत की सारी सीमाएं पार कर महिला के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। युवक करीब आधे घंटे तक बेबस और लाचार महिला के जिस्मों को नोचता और खरोचता रहा। लाचार महिला अपनी इज्जत आबरू बचाने को लेकर युवक से लाख मिन्नतें करती रही लेकिन उसे दरिंदे ने दरिंदगी की सभी हदें पार कर महिला के प्राइवेट पार्ट को अपने दांतों से नोच कर लहूलुहान कर दिया। जब दर्द से महिला चीखी और चिल्लाई तो आसपास के लोग घटना को घटना की जानकारी मिली। ग्रामीणों को पहुंचते ही युवक भागने लगा।
खून से लथपथ महिला की हालत देखकर ग्रामीणों ने मौके वारदात से भागते हुए दरिंदे को पीछा करके पकड़ लिया और जमकर धुनाई कर दी। घटना थाना क्षेत्र के परतापुर गांव के बधार बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही सिरदला थाना की पुलिस और डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के चुंगल से युवक को निकाल कर थाने लाई। वहीं दर्द से चीखती हुई लघु लोहान महिला को लेकर सिरदला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने पीड़ित महिला का प्राथमिक उपचार किया। वहीं दरिंदे की पहचान परतापुर निवासी कुलेश्वर चौधरी का बेटा बताया जा रहा है। घटना के बाद पीड़ित महिला के गांव सहित आसपास के ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश देखी जा रही है।
यह भी पढ़े : पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में बरामद की विदेशी शराब
यह भी देखें :
अनिल कुमार की रिपोर्ट