नई दिल्ली: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर आज मंगलवार को एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए पाकिस्तान दौरे पर जा रहे हैं। एससीओ की बैठक में शामिल होने के लिए विदेश मंत्री एस जयशंकर आज इस्लामाबाद पहुंचेंगे जहां वे एससीओ की बैठक में भारत का पक्ष रखेंगे। एस जयशंकर के पाकिस्तान दौरा को लेकर पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार ने ख़ुशी जताई है साथ ही भारत सरकार की तारीफ भी की।
हीना रब्बानी खार ने कहा कि हमने बैठक में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण दिया था लेकिन वे खुद न आ कर विदेश मंत्री को भेज रहे हैं। हमें लग रहा था कि वे किसी नौकरशाह को भेज सकते हैं लेकिन मोदी सरकार ने नौकरशाह को न भेज कर विदेश मंत्री एस जयशंकर को भेजने का निर्णय ले कर एक स्मार्ट पहल की है। उन्होंने कहा कि हमारा भारत के साथ संबंध सामान्य नहीं है। अभी स्थिति ऐसी है कि दोनों देशों में हमारे उच्चायुक्त भी नहीं है और इस अजीबोगरीब स्थिति में भारत के विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा अहम और स्मार्ट पहल है।
बता दें कि भारत की तरफ से किसी विदेश मंत्री का पाकिस्तान दौरा करीब दस वर्षों बाद हो रहा है। हालांकि यह कोई द्विपक्षीय दौरा नहीं है। बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर का विदेश नीति पर बहुत ही गहरा पकड़ है और वे बहुत ही साफगोई के साथ पाकिस्तान समेत चीन को भी करारा जवाब देते आए हैं।
हालांकि एससीओ की बैठक में भारत पाकिस्तान के बीच के संबंध में कोई बदलाव नहीं होने के संकेत हैं बावजूद इसके पाकिस्तान की तरफ से कहा जा रहा है कि निश्चित रूप से दोनों देशों के बीच कुछ बदलाव आएँगे और यह एक बेहतर बदलाव होगा। पाकिस्तान की पूर्व विदेश मंत्री हीना रब्बानी खार ने भी भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर का स्वागत करने और भारत पाकिस्तान के संबंध को लेकर उम्मीद जताई है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
SCO SCO SCO SCO SCO
SCO
Highlights
















