विधानसभा चुनाव: गुमला, विशुनपुर और सिसई में नामांकन शुरू, यहां मिलेगा नॉमिनेशन फॉर्म 

गुमला. जिले की विशुनपुर, गुमला एवं सिसई विधानसभा सीट पर चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज शुरू हो गयी है। इसको लेकर जिला निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त गुमला कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि आज 18 अक्टूबर से लेकर उम्मीदवारों के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 25 अक्टूबर 2024 तक का समय होगा। 25 अक्टूबर तक प्रतिदिन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक ( सार्वजनिक अवकाश के दिनों को छोड़ कर ) नाम निर्देशन किए जाएंगे। तीनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामामंकन की प्रक्रिया एसडीओ कार्यालय गुमला में की जाएगी। इसके साथ भी नॉमिनेशन फॉर्म का भी वितरण एसडीओ कार्यायल में ही किया जाएगा।

गुमला में नामांकन प्रक्रिया शुरू

उन्होंने बताया कि नाम निर्देशन पत्र संविक्षा की तिथि 28 अक्टूबर 2024 को होगी और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। मतदान दिवस का आयोजन 13 नवंबर को किया जाएगा तथा इस बार मतदान का समय पूर्वाह्न 7 बजे से लेकर अपराह्न 5 बजे तक के लिए निर्धारित है। वहीं जिले के क्रिटिकल बूथों में संध्या 4 बजे तक मतदान होगा। इसके साथ ही मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 18 से 25 अक्टूबर तक एसडीओ कार्यालय गुमला के आसपास 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी। इस दौरान एक उम्मीदवारों को केवल तीन वाहनों को एसडीओ कार्यालय परिसर के अंदर पार्क करने की अनुमति होगी और नामांकन पत्र दाखिल करते समय उम्मीदवार सहित केवल पांच लोगों को कार्यालय में प्रवेश करने की अनुमति होगी।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा नाम निर्देशन के साथ अभियार्थियों द्वारा समर्पित किए जाने वाले दस्तावेजों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई है। उन्होंने बताया कि अभियार्थी नामांकन के लिए फॉर्म एसडीओ कार्यालय गुमला से प्राप्त कर सकते एवं अभियार्थियोंं के द्वारा नाम निर्देशन शुल्क (5160 रुपए) जमा की जाएगी।

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img