दिल्ली में सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट, स्पेशल सेल और एनआईए जांच में जुटी

दिल्ली. खबर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से है। सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट से स्कूल की दीवारें नष्ट हो गईं और परिसर की खिड़कियों के शीशे टूट गए। वहीं घटना के बाद फोरेंसिक विभाग और स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंची हैं। साथ ही आतंक रोधी एजेंसी एनआईए भी विस्फोट स्थल पर पहुंच गई है। हालांकि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन आसपास की दुकानों के शीशे और एक कार क्षतिग्रस्त हो गई।

सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कहा है, “आज सुबह सीआरपीएफ स्कूल के पास एक जोरदार विस्फोट की सूचना मिली। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्कूल परिसर में खिड़की के शीशे टूटे हुए थे। घटना की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हमारे विशेषज्ञ फॉरेंसिक विभाग, क्राइम टीम और स्पेशल सेल वहां मौजूद है और मामले की जांच की जा रही है। कारण का पता लगाया जा रहा है।

वहीं सीआरपीएफ स्कूल के बाहर विस्फोट को लेकर दिल्ली की सीएम आतिशी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘रोहिणी स्थित एक स्कूल के बाहर Bomb Blast की घटना दिल्ली की चरमराती सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर की जिम्मेदारी भाजपा की केंद्र सरकार के पास है। लेकिन भाजपा अपना ये काम छोड़कर सारा समय दिल्ली की चुनी हुई सरकार के कामों को रोकने में लगाती है।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘यही कारण है कि आज दिल्ली में 1990 के दशक के मुंबई अंडरवर्ल्ड के दौर जैसा हाल हो गया है। शहर में सरेआम गोलियाँ चल रही है, गैंगस्टर वसूली कर रहे हैं और अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। भाजपा के पास ना काम करने की नीयत है ना क़ाबिलियत। अगर गलती से भी दिल्ली वालों ने इन्हें दिल्ली सरकार की ज़िम्मेदारी दे दी तो ये स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी का भी वही हाल कर देंगे जो आज दिल्ली की कानून व्यवस्था का है।’

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img