Jammu and Kashmir में आतंकी हमले में तीनों मृतक का शव पहुंचा पटना

Jammu and Kashmir

पटना: रविवार को जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार को आतंकवादी हमले में बिहार के तीन मजदूरों की मौत हो गई थी। तीनों मृतक मजदूर का शव मंगलवार विमान से को पटना पहुंचा। इस दौरान तीनो के परिजन भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मृतकों में से दो मधेपुरा के और एक वैशाली के रहने वाले थे। मृतक के परिजनों ने बताया कि वे जम्मू कश्मीर के गांदरबल में एक टनल निर्माण में काम करते थे। दो टनल में पेंटर का काम करते थे जबकि एक सेफ्टी मैनेजर हटे।

तीनो के घर में घटना की जानकारी मिलने के बाद से मातम पसरा हुआ है। इस दौरान मृतक मो कलीम के भाई ने कहा कि घटना के वक्त वह भी वहां मौजूद था। उसने बताया कि हमलोग काम खत्म कर खाना खाने जा रहे थे तभी आतंकियों ने हमला कर दिया। पहले तो कुछ पता नहीं चला बाद में पता चला कि कलीम की मौ हो गई। बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में मृत तीनो के परिजनों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आपदा प्रबंधन की तरफ से दो दो लाख रूपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।

यह भी पढ़ें-  Jammu Kashmir में आतंकवादी हमला, बिहार के 3 मजदूर समेत 7 की मौत

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

पटना से महीप राज की रिपोर्ट

Jammu and Kashmir Jammu and Kashmir

Jammu and Kashmir

Share with family and friends: