Thursday, July 3, 2025

Related Posts

Lohardaga में भारी मात्रा में हथियार व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार…

Lohardaga : लोहरदगा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही उनके पास से कई हथियार भी बरामद किया है। गिरफ्तार अपराधियों का नाम कुन्दन गोप उर्फ लंगड़ा और चिरंजीव कृष्णा बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Ramgarh : अमर कुमार बाउरी ने नामांकन से पूर्व माँ छिन्नमस्तिके मंदिर में की पूजा-अर्चना… 

Lohardaga : एसपी को मिली थी गुप्त सूचना

लोहरदगा पुलिस अधीक्षक हरिस बिन जमा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवको द्वारा हथियारों की भारी खेप जमगाई रोड पर ले जाया जा रहा है। सूचना के आलोक में एक टीम गठन कर भण्डरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत जमगाई रोड पण्डरिया में आम बगान के पास दो युवकों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- Dhanbad Crime : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर धराए, 10 बाइक बरामद… 

गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देशी निर्मित कट्टा, चार पिस्टल, 7.65 mm का 80 पीस जिंदा कारतूस एवं दो पीस 08mm का जिंदा कारतूस बरामद किया गया। गिरफ्तार दोनों अपरादी राजधानी रांची के इटकी थाना क्षेत्र के मोरो गांव का रहने वाले हैं। चिरंजीव कृष्णा तथा दो अन्य नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया है।

लोहरदगा से दानिश रजा की रिपोर्ट—