पुलिस ने सिकरहना नदी किनारे चल रहे शराब भट्टियों को किया ध्वस्त

पुलिस ने सिकरहना नदी किनारे चल रहे शराब भट्टियों को किया ध्वस्त

मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने शराब माफियाओं के खिलाफ अपने अभियान को तेज कर दिया है। यही वजह है कि आज जिले के ढाका अनुमंडल के चिरैया थाना क्षेत्र के सिकरहना नदी किनारे चल रहे शराब भट्टियों को ध्वस्त किया है। साथ ही तकरीबन 10 हजार लीटर से अधिक अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया है। यह कार्यवाई ड्रोन कैमरे के मदद से किया गया है।

आपको बता दें कि मोतिहारी के नए एसपी स्वर्ण प्रभात ने अपराध के साथ साथ शराब कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए पूरे जिले में एक बड़ा अभियान चलाया है। जिसमें सूचना मिली की चिरैया थाना छेत्र के सिकरहना नदी किनारे बालू के रेत में बड़ी संख्या में शराब भट्टी चलाया जा रहा है। जिसके बाद ढाका एसडीपीओ के नेतृव में टीम गठित कर पहले ड्रोन कैमरे के माध्यम से जगह को चिन्हींत किया गया और फिर बड़ी संख्या में पुलिस के साथ छपेमारी की गई। जिसमें पांच शराब भट्टियों को ध्वस्त किया गया। साथ ही लगभग 10 हजार लीटर से ज्यादा अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट किया गया। इस मामले में मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि इस मामले में कारोबारियों को चिन्हींत कर लिया गया है और जल्द ही गिरफ़्तारी कर ली जाएगी। साथ ही शराब कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस का यह अभियान जारी रहेगा।

यह भी पढ़े : तेल टैंकर से भारी मात्रा में पकड़ा गया अवैध शराब

यह भी देखें :

सोहराब आलम की रिपोर्ट

Share with family and friends: