रांची. खबर झारखंड की सियासत से है। विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है। इसमें राजद सुप्रीमो लालू यादव, तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव का नाम भी शामिल है।
राजद प्रत्याशियों की सूची
बता दें कि, कल ही विधानसभा चुनाव के लिए राजद ने अपनी पहली सूची जारी की थी। इसमें छह उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। चतरा से मंत्री सत्यानंद भोक्ता की बहू रश्मि प्रकाश, कोडरमा से सुभाष यादव, देवघर से सुरेश पासवान, गोड्डा से संजय प्रसाद यादव, विश्रामपुर से नरेश प्रसाद सिंह और हुसैनाबाद से संजय कुमार सिंह को राजद ने टिकट दिया है।
राजद के स्टार प्रचारकों की सूची जारी
राजद के 40 स्टार प्रचारकों में लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, अब्दुलबारी सिद्दीकी, मो.अली अशरफ फातमी, तेजप्रताप यादव, डॉ.रामानंद यादव, जयप्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, ललित कुमार यादव, प्रो.चंद्रशेखर, अर्जुन राय, रितु जायसवाल, आलोक कुमार मेहता, भूदेव चौधरी, डॉ रामचंद्र पूर्वे, अभय कुशवाहा, शिवचंद्र राम, जितेन्द्र कुमार राय, संजय कुमार गुप्ता, कांति सिंह, जावेद इकबाल अंसारी, उदय नारायण चौधरी, स्वीटी सीमा हेंब्रम, तनवीर हसन, फैयाज अहमद, कारी सोहेब, शक्ति सिंह यादव, समीर कुमार महासेठ, मो.महबूब अली कैसर, सत्यानंद भोक्ता, गौतम सागर राणा, अभय सिंह, रंजन कुमार यादव, गिरधारी गोप, अनीता यादव, जमीरुद्दीन अंसारी, कुमार सर्वजीत, ममता भुइयां, आबिद अली और रानी कुमारी का नाम शामिल है।
दो चरण में झारखंड में विधानसभा चुनाव
बता दें कि, महाराष्ट्र के साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। झारखंड में दो चरणों में चुनाव होगा। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर और दूसरे चरण की वोटिंग 20 नवंबर को होगी और यहां भी काउंटिंग 23 नवंबर को होगी। दोनों राज्यों में विधानसभा का परिणाम में 23 नवंबर को आएगा।
Highlights
















