Friday, August 1, 2025

Related Posts

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

गया : कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब फल्गु नदी के कई घाटों पर उमड़ा. श्रद्धालुओं ने फल्गु नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान श्रद्धालु सूर्यकुंड, विष्णुपद घाट, देवघाट, सीताकुंड घाट सहित अन्य कई घाटों पर शुक्रवार की अहले सुबह पहुंचे और फल्गु नदी में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना की. कार्तिक पूर्णिमा को देखते हुए जिला प्रशासन ने कई जगहों पर एसडीआरएफ की टीम को भी तैनात किया गया.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
श्रद्धालुओं ने बताया कि एक महीना तक चलने वाले कार्तिक मास का आज अंतिम दिन है. आज के दिन श्रद्धालु गंगा, फल्गु सहित अन्य कई नदियों में स्नान कर विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं और दान देने की भी परंपरा है. जिससे हर तरह के कष्ट दूर होते हैं और परिवार में सुख, समृद्धि और शांति आती है. कई लोग आज पूरे दिन उपवास रखते हैं। जिससे उनकी मनोकामना भी पूरी होती और शारीरिक रोगों से मुक्ति मिलती है.

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

वही सूर्यकुंड पर तैनात एसडीआरएफ के गोताखोर अश्विनी कुमार पाठक ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा यहां पर एसडीआरएफ की टीम की व्यवस्था की गई है. अगर किसी तरह की अनहोनी होती है तो उससे निपटने के लिए तैयार हैं.

रिपोर्ट : राम मूर्ती पाठक

प्राचीनकाल से ही गुप्ताधाम की महिमा है निराली, होती है सभी मनोकामना पूरी

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe