पटना : मोदी सरकार के द्वारा कृषि कानून वापस लेने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने किसानों को बधाई दी है. राजद प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि आंदोलन को विश्व के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान...
पटना : मोदी सरकार के द्वारा कृषि कानून वापस लेने पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने
किसानों को बधाई दी है. राजद प्रमुख ने ट्वीट करते हुए कहा कि आंदोलन को
विश्व के सबसे लंबे, शांतिपूर्ण व लोकतांत्रिक किसान सत्याग्रह के सफल होने पर बधाई.
पूंजीपरस्त सरकार व उसके मंत्रियों ने किसानों को आतंकवादी, खालिस्तानी, आढ़तिए,
मुट्ठीभर लोग, देशद्रोही इत्यादि कहकर देश की एकता और सौहार्द को
खंड-खंड कर बहुसंख्यक श्रमशील आबादी में एक अविश्वास पैदा किया.
चुनाव में हार के डर से तीनों काले कानून वापस लिए- तेजस्वी
वहीं बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने यूपी, उत्तराखंड, पंजाब में होने वाले चुनाव को लेकर केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि चुनाव में हार के डर की वजह से तीनों कृषि कानून को मोदी सरकार ने वापस लिया है. तेजस्वी ने ट्वीट करते हुए कहा कि एकता में शक्ति है. यह सबों की सामूहिक जीत है. बेरोजगारी, महंगाई, निजीकरण के खि़लाफ हमारी जंग जारी रहेगी. उपचुनाव हारे तो उन्होंने पेट्रोल-डीज़ल पर दिखावटी ही सही लेकिन थोड़ा सा टैक्स कम किया. यूपी, उत्तराखंड, पंजाब की हार के डर से तीनों काले कृषि क़ानून वापस लेने पड़ रहे हैं.
पहली बार पाकिस्तान के किसी पीएम की कुर्सी अविश्वास मत से गई, जानिए पाक के लिए 10 अप्रैल क्यों बन गया खास