चैनपुर में अधेड़ की हत्या, जांट में जुटी पुलिस

चैनपुर

चैनपुर. थाना क्षेत्र के केडेंग गांव में 65 वर्ष के एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान सुनील टोप्पो के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पंहुची और लोगों से मामले की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि संभवतः उसकी हत्या टांगी से काटकर की गई है। मृतक के सिर पर गहरी चोट के निशान है। ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के किसी के साथ कोई विवाद नहीं था। घटना के बाद घटना की जानकारी चैनपुर थाना पुलिस को दी गयी। एसआई दिनेश कुमार अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पंहुचे और मामले की जानकारी ली।

मामले में चैनपुर थाना के एसआई दिनेश कुमार ने बताया कि हत्या की सूचना मिलते ही हमने घटनास्थल पर पंहुच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। जल्द ही हत्या के आरोपी और हत्या के कारण का खुलासा कर दिया जाएगा। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया है।

सुंदरम केशरी की रिपोर्ट

Share with family and friends: