Ranchi : बीजेपी नेता सीता सोरेन पर कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के विवादित बयान के बाद मामला गर्म हो चुका है। इरफान अंसारी के विवादित बयान के बाद झारखंड की सियासत में भी बवाल हो गया है। बीजेपी इरफान अंसारी को मंत्री पद से बर्खास्त करने तक की मांग कर दी है।
Irfan Vs Sita : अनुसूचित जनजाति आयोग ने डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री, होम सेकेट्री से मांगी रिपोर्ट
इस मामले को लेकर अब अनुसूचित जनजाति आयोग भी रेस में आ गई है। अनुसूचित जनजाति आयोग ने भी मामले को लेकर डीजीपी, चीफ सेक्रेट्री, होम सेकेट्री सहित जामताड़ा डीसी और एसपी से रिपोर्ट मांगी है। ये रिपोर्ट तीन दिनो के अंदर जमा करने को कहा है। तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट जमा नहीं किया जाता है तो व्यक्तिगत या प्रतिनिधि के रुप से आयोग के समक्ष उपस्थित होने के लिए समन भी जारी कर सकती है।