Sam Konstas ने कहा – Virat Kohli की गलती नहीं…

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर गुरूवार को टेस्ट मैच के दौरान हुई हाई वोल्टेज ड्रामे का दृश्य।

डिजिटल डेस्क : Sam Konstas ने कहा – Virat Kohli की गलती नहीं…। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरूवार को बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर  बेहद धमाकेदार अंदाज में हाई वोल्टेड ड्रामा हुआ।

बाद में पहले दिन का खत्म होने पर  डे पर मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में मैच के पहले दिन ICC ने  भारतीय स्टार क्रिकेटर Virat Kohli को सजा भी सुना दी। लेकिन इसी क्रम में काफी चौंकाने वाला वाकया सामने आया है।

Virat Kohli को जिस खिलाड़ी Sam Konstas को कंधे पर टक्कर मारने के आरोप में सजा सुनाई है, अब उसी Sam Konstas ने कहा है कि – इसमें Virat Kohli की गलती नहीं थी…।

हाई वोल्टेज ड्रामे पर जानिए Sam Konstas की हैरान करने वाली टिप्पणी…

डेव्यू कर रहे आस्ट्रेलियाई ओपनर Sam Konstas ने इस हाई वोल्टेज रहे मामले को ज्यादा तूल नहीं दिया। अपनी पारी खत्म होने के बाद ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए आस्ट्रेलियाई युवा बल्लेबाज ने कहा कि क्रिकेट में भावनाओं का बहाव होता है, इसलिए मैदान की बातें मैदान पर ही रहती हैं।

मेलबर्न ग्राउंड पर गुरूवार को पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में तो Sam Konstas ने कोहली को दोष देने से ही इनकार कर दिया, बल्कि उनका बचाव ही किया।

Sam Konstas ने कहा,  – ‘मैं अपने ग्लव्स ठीक कर रहा था और शायद वो गलती से आकर मुझसे टकरा गए। मुझे लगता है क्रिकेट में ये सब होता रहता है। हम दोनों जज्बातों में बह गए’।

विराट कोहली और कोंस्टास में भिड़ंत के बाद का दृश्य
विराट कोहली और कोंस्टास में भिड़ंत के बाद का दृश्य

युवा आस्ट्रेलियाई ओपनर Sam Konstas के लिए भारतीय दिग्गज Virat Kohli हैं आदर्श

मेलबर्न पर हुए हाई वोल्टेज ड्रामे और उसके बाद ICC  की ओर से Virat Kohli को सजा सुनाए जाने के बाद युवा आस्ट्रेलियाई ओपनर Sam Konstas ने जो बयान दिया, वो तो चौंकाने वाला रही ही। अब इस बात का भी खुलासा हुआ है कि भारतीय दिग्गज बल्लेबाज Virat Kohli ही युवा आस्ट्रेलियाई ओपनर Sam Konstas के लिए आदर्श खिलाड़ी हैं।

पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के पटाक्षेप के क्रम में मेलबर्न से जो ताजा जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक Sam Konstas  शुरू से ही Virat Kohli के बड़े फैन रहे हैं और उन्हें अपना आदर्श मानते हैं। कुछ ही दिनों पहले जब Sam Konstas ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अपना पहला शतक लगाया था तो उन्होंने कहा था कि सिर्फ 3 लोगों से बधाई का मैसेज मिलना उनके लिए सपना सच होने जैसा होगा।

इन तीन लोगों में एक उनके पिता थे, दूसरे Sam Konstas के मेंटॉर शेन वॉटसन थे और तीसरा नाम उन्होंने कोहली का लिया था। इतना ही नहीं, Virat Kohli को उन्होंने अपना सबसे पसंदीदा बल्लेबाज भी बताया था। ऐसे में स्टार बल्लेबाज Virat Kohli का इस तरह का बर्ताव Sam Konstas के लिए भी चौंकाने वाला जरूर रहा होगा।

विराट कोहली की फाइल फोटो
विराट कोहली की फाइल फोटो

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर यह था कोहली और कोंस्टास के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा…

ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर के बाद और 11वें ओवर के बीच में यह घटना घटी थी। इस हाई वोल्टेज ड्रामे से ऐन पहले कोंस्टास ने बुमराह की गेंद पर दो चौके और एक छक्का लगाया। 10वें ओवर के बाद कोहली नॉन स्ट्राइकर एंड से वापस आ रहे थे जबकि कोंस्टास क्रीज से आगे निकल रहे थे। त

भी कोहली का कंधा कोंस्टास के कंधे से जा लड़ा। दोनों की टक्कर हुई। इस पर कोंस्टास ने पीछे मुड़कर कोहली को कुछ शब्द कहे और फिर कोहली ने भी जवाब दिया। दोनों के बीच तू-तू-मैं-मैं का वीडियो सामने आया है। उसके बाद अंपायर ने जाकर दोनों को दूर किया और मामला शांत कराया।

विराट कोहली और कोंस्टास में भिड़ंत के बाद का दृश्य
विराट कोहली और कोंस्टास में भिड़ंत के बाद का दृश्य

मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन  का खेल खत्म होने के बाद मैच रेफरी के सामने हुई विराट कोहली की पेशी…

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए इस पूरे हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी पूरी कहानी के कई दृश्य सामने आए। मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होते ही विराट कोहली की मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के सामने पेशी हुई। वहां विराट कोहली ने अपना जुर्म कबूल लिया।

बताया जा रहा है कि मैच रेफरी के सामने कबूल किया कि मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वां ओवर खत्म होने के बाद उन्होंने कोंस्टास को टक्कर मारी थी। मैच रेफरी को विराट ने बताया कि तब वह दूसरे एंड पर स्लिप की ओर जा रहे थे और सैम कॉन्स्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। तभी वह सीधे 1कोंस्टास की तरफ चलकर गए और उन्हें कंधे से कंधे पर स्पर्श किया।

उसके बाद मैच रेफरी ने विराट कोहली के इस कृत्य को ICC की आचार संहिता के मुताबिक गलत पाते हुए सजा सुनाना तय किया। बाद में सजा भी सुना दी गई।

Share with family and friends: