Barhi Vidhansabha Chunav: बरही में किसके सिर सजेगा जीत का ताज? मनोज, उमाशंकर और अरुण में से कौन मारेंगे बाजी

Barhi Vidhansabha Chunav

Barhi Vidhansabha Chunav: झारखंड में दो चरणों में विधानसभा का चुनाव हो रहा है। पहले चरण की वोटिंग 13 नवंबर को होगी और दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। ऐसे में हम आपके लिए ला रहे हैं, चुनाव की एक विशेष सीरीज, जिसमें आपको बताएंगे, झारखंड की सभी 81 सीटों की सियासी जानकारियां और चुनावी संभावनाएं। आज बरही विधानसभा के बारे में जानिए…

बरही विधानसभा सीट (Barhi Vidhansabha Chunav), हजारीबगा जिले में आती है। यह सीट अनारक्षित है। यहां पहले चरण में 13 नवंबर को वोटिंग होगी। इसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया यहां खत्म हो गयी है। 30 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 13 नवंबर को वोटिंग के बाद 23 नवंबर को सभी सीटों के साथ यहां भी वोटों की गिनती के साथ परिणाम जारी किया जाएगा। यहां मुख्य रूप से कांग्रेस और भाजपा के बीच मुकाबला है। हालांकि सिटिंग विधायक ने समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में मुकाबला त्रिकोणीय भी हो सकता है।

बरही में इनके बीच मुकाबला

इस सीट पर इस बार कांग्रेस ने प्रत्याशी को बदलाव किया है और अरुण साहू को टिकट दिया है। पार्टी ने अपने सिटिंग विधायक उमाशंकर अकेला का टिकट काट दिया है। टिकट कटने से नाराज सिटिंग विधायक ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। वहीं बीजेपी ने चार बार विधायक रह चुके मनोज यादव को टिकट दिया है। ऐसे में मुकाबला दिलचस्प हो गया है। हालांकि 2005 से अब तक इस सीट पर मनोज यादव और उमाशंकर अकेला के बीच ही मुकाबला होता आया है।

Barhi Vidhansabha Chunav में संभावनाएं

इस बार इस सीट (Barhi Vidhansabha Chunav) पर चुनावी संभावनाएं की बात करें तो सिटिंग विधायक उमाशंकर अकेला कांग्रेस प्रत्याशी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। वे 2005 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर, 2009 में बीजेपी के टिकट पर, 2014 में भी बीजेपी के टिकट पर और 2019 में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। इनमें उन्होंने 2009 और 2019 के विधानसभा चनाव में जीत हासिल की थी। ऐसे में उनका इस क्षेत्र पर प्रभाव होना स्वाभाविक है। यदि वे अपना कोर वोट बरकरार रखते हैं तो निश्चित रूप से कांग्रेस को नुकसान हो सकता है। हालांकि इस सीट पर चुनाव का क्या परिणाम होता है, यह 23 नवंबर को पता चलेगा।

Barhi Vidhansabha Chunav: 2005 से अब तक

2005 से अब तक इस सीट (Barhi Vidhansabha Chunav) पर हुए विधानसभा चुनाव परिणाम की बता करें तो 2005 के विधानसभा चुनाव में काग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव ने समाजवादी पार्टी के उमा शंकर अकेला को हराया था। हालांकि 2009 के विधानसभा चुनाव में उमाशंकर अकेला ने कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव से हार का बदला लेते हुए उन्हें शिकस्त दी थी, लेकिन यह चुनाव उन्होंने बीजेपी के टिकट पर लड़ा था।

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मनोव यादव ने फिर भाजपा के उमा शंकर अकेला से बदला लिया और उन्हें पराजित किया। 2019 के विधानसभा चुनाव फिर दोनों आमने सामने हुए, लेकिन इस बार मनोज यादव ने भाजपा से चुनाव लड़ा था और उमाशंकर अकेला कांग्रेस से। इस चुनाव में मनोज यादव ने उमाशंकर अकेला से हार का बदला लिया और उन्हें शिकस्त दी।

Share with family and friends: