Ranchi Desk : गुमला विधानसभा सीट अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। गुमला विधानसभा लोहरदगा संसदीय क्षेत्र अंतर्गत आता है। इसी सीट पर हमेशा से बीजेपी और जेएमएम में तगड़ा मुकाबला होता आया है। वर्तमान में गुमला से जेएमएम के भूषण बाड़ा विधायक हैं। उन्होंने पिछले चुनाव में बीजेपी के मिशिर कुजूर को 7667 वोटों से हराया था।
ये भी पढ़ें- Love Affair : प्यार का नशा ही कुछ अलग है, प्रेम-प्रसंग में कुंए में कूदे देवर भाभी, मौत…
Gumla Assembly Seat : बीजेपी और जेएमएम में चलती रही है कड़ी टक्कर
वहीं 2014 में हुए विधासनभा चुनाव की बात करें तो इस चुनाव में बीजेपी से शिवशंकर उरांव और जेएमएम से भूषण तिर्की मैदान में खड़े थे जिसमें बीजेपी के शिवशंकर उरांव ने बाजी मारते हुए भूषण तिर्की को 4032 वोटों से हरा दिया। वहीं इस चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतरे बिनोद किस्पोट्टा तीसरे नंबर पर रहे। चुनाव में बीजेपी के शिवशंकर उरांव को कुल 50473 वोट मिले वहीं जेएमएम के भूषण तिर्की को 46441 वोट मिला।
अगर बात करें 2009 विधानसभा चुनाव की तो इस बार मैदान में बीजेपी से कमलेश उरांव तो जेएमएम से भूषण तिर्की और कांग्रेस से जॉय फ्रेड्रिक बाखला चुनावी मैदान में आमने-सामने थे जिसमें बीजेपी के कमलेश उरांव ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की। इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी कमलेश उरांव को 39555 वोट मिले वहीं जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की को 27468 वोट मिले। इस तरह से कमलेश उरांव ने 12087 वोटों से जीत दर्ज करते हुए विधानसभा पहुंचे।
भूषण तिर्की को हार का मजा चखाएंगे सुदर्शन
2005 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सुदर्शन भगत को मैदान में उतारा था तो वहीं जेएमएम ने भूषण तिर्की और कांग्रेस ने बर्नाबस हेम्ब्रम को मैदान में उतारा था। जेएमएम प्रत्याशी भूषण तिर्की ने सबको धूल चटाते हुए 869 वोटों से जीत दर्ज की। बीजेपी के सुदर्शन भगत को मात्र 35397 वोट मिले और वे महज कुछ वोटों से ही विधायक बनते-बनते रह गए।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Politics : वोट की खातिर किसी भी हद तक गिर सकते हैं हेमंत सोरेन, बाबूलाल का गंभीर आरोप…
अगर अभी के चुनावी माहौल की बात करें तो इस बार भी जेएमएम के भूषण तिर्की का पलड़ा भारी नजह आ रहा है। हालांकि इस बार गुमला में माहौल कुछ अलग ही है। बीजेपी लगातार आदिवासियों के जन मुद्दों को उठाता रहा है। अगर इस बार बीजेपी सेंधमारी करने में सफल रहती है तो इस बार गुमला में बदलाव तय है। बीजेपी ने इस बार पूर्व सांसद सुदर्शन भगत को चुनावी मैदान में उतारा है। सुदर्शन भगत पूर्व में भी यहां से विधायक रह चुके हैं। इस बार बीजेपी और जेएमएम में मुकाबला बहुत रोचक होने वाला है।