पटना: बड़ी खबर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के 1 अणे मार्ग से है जहां अचानक एक व्यक्ति हाथ में जलता हुआ एक पुतला ले कर पहुंच गया। व्यक्ति के हाथ में जलता हुआ पुतला ले कर पहुंचने और सुरक्षाकर्मियों की तरफ फेंकने के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति गाड़ी से सीएम आवास के पहुंचा और गाड़ी से एक पुतला लेकर उतरा।
गाड़ी से उतरते ही उसने पुतले में आग लगा दिया और सीएम आवास की तरफ दौड़ लगा दी। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की तो उसने सुरक्षाकर्मियों की तरफ ही पुतला फेंक दिया। काफी मशक्कत के बाद सुरक्षाकर्मियों ने व्यक्ति को काबू में लिया और फिर सचिवालय थाना की पुलिस उसे अपने साथ ले गई। इस दौरान युवक लगातार पटना पुलिस, भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगा रहा था और कहा कि भाजपा के नेता ने मेरी मां की हत्या कर दी लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
पूछताछ में युवक ने बताया कि बीते दिनों दानापुर में एक मामूली विवाद में उसकी मां के ऊपर कुछ लोगों ने स्कॉर्पियो चढ़ा दिया था जिसमें उनकी मौत हो गई थी। युवक ने भाजपा के नेता पर आरोप लगाया और कहा कि घटना के बाद दानापुर थाना में मामला दर्ज करवाया लेकिन आज तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उसने बताया कि भाजपा नेता दबंग हैं और कई बार जेल भी जा चुके हैं। मैंने डीएसपी, एसपी, एसएसपी, डीजीपी से मिलकर कई बार गुहार लगाई लेकिन भाजपा नेता होने की वजह से आज तक पुलिस कार्रवाई नहीं की।
युवक ने कहा कि उसकी मां की मौत के बाद अगर उसने उन्हें न्याय नहीं दिलवाया तो उसका जीना बेकार है और अगर उसे न्याय नहीं मिली तो वह भी अपनी जीवनलीला समाप्त कर लेगा।
यह भी पढ़ें- NDA की बैठक में शामिल नहीं होंगे चिराग, पहुंचने लगे अन्य नेता
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
CM House CM House CM House CM House
CM House